कौशांबी: जिले में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किसानों ने मंझनपुर तहसील में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है. किसानों को आवारा पशुओं के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं, जिसके चलते किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है.
खेतों में दिन-रात पहरा देने के बावजूद भी इन्हें पशुओं के आतंक से छुटकारा नहीं मिल रहा है. इसके वजह से किसानों ने फसल लगाने से इनकार कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक आवारा पशुओं के लिए गौशाला का प्रबंध नहीं किया जाएगा तब तक वह खेती नहीं करेंगे.
किसान हुए परेशान
- मामला मंझनपुर तहसील के सिंघवल गांव का है.
- गांव के आस-पास क्षेत्रों में आवारा पशुओं की भारी तादाद है, जो दिन-रात खेतों में घुसे रहते हैं.
- किसान महंगे खाद बीज से हजारों रुपये खर्च करके खेतों में फसल की बुवाई करते हैं.
- अवारा पशु उनके खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर देते हैं.
- इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा.
- उन्होंने धरना कर प्रशासन को चेताया कि अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो वह फसल नहीं बोएंगे.
इसे भी पढ़ें:- यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय