कौशांबी: जिले में युवक पर जानलेवा हमला हुआ. बताया जा रहा है कि ये पुरानी रंजिश के चलते हुआ है. युवक पर जब हमला हुआ तो वो खेत से गेहूं काट कर घर लौट रहा था. घटना को अंजाम दे कर बदमाश फरार हो गया. हालांकि, युवक को मामूली चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा रजवार गांव निवासी राजेश पाठक मुंबई में नौकरी करते हैं. लॉकडाउन के बाद वह अपने गांव वापस आ गए. राजेश पाठक के अनुसार शुक्रवार रात वह अपने खेत में गेहूं की फसल काट कर वापस लौट रहे थे तभी गांव के ही रहने वाले सोनू मिश्रा ने कई राउंड फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि सोनू मिश्रा गांव में हुई एक हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है. लोगों ने इसकी सूचना मंझनपुर पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने राजेश पाठक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.