कौशांबीः जिले के थाने के भैंरवा निवासी राम बहादुर का शव नहर के पास मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस के साथ परिजनों को दी गई. परिजनों ने हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका को लेकर हंगामा किया.
- कौशांबी थाने के भैंरवा निवासी राम बहादुर रैदास खेती किसानी करता था.
- बुधवार शाम को वह पड़ोसी चित्तापुर गांव रिश्तेदार के घर गया था.
- गुरुवार सुबह उसका शव जाठी गांव के पास किलनहाई नदी में मिला.
- शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
- परिजनों ने हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
- पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए हंगामे को शांत कराया.
जाटी गांव में एक किसान का शव नदी में मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-अभिनंदन, एसपी