कौशांबी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में बीजेपी अवध रानी को 12, जबकि मधुपति को 11 मत मिले है. वही जीत के बाद भाजपा समर्थक जश्न में डूब गए हैं. अवध रानी ने जीत का पूरा श्रेय अपनी पार्टी को दिया है. अवध रानी की जीत के बाद तीनों भाजपा विधायक कलेक्ट्रेट पहुंच कर अवध रानी को बधाई दी है.
उपचुनाव में बीजेपी की जीत-
- भाजपा की शिकायत पर 29 जुलाई को होने वाला चुनाव रद्द कर दिया गया और 5 अगस्त को उपचुनाव की नई तारीख रखी गई थी.
- जिसके बाद आज चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई है.
- 26 मतदाताओं में से 23 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
- इसमें 12 मत अवधरानी और 11 मत मधुपति को मिला है.
- 3 सदस्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया है.
- बीजेपी उम्मीदवार अवध रानी ने दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही मधुपति को एक वोट से मात दी.
- नई अध्यक्ष जिला पंचायत से होने वाले विकास कार्यों को नहीं बता सकीं.
- सवाल किया गया कि अध्यक्ष पद कौन सा संभालेगा तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया.
- नई अध्यक्ष अवधरानी ने बताया कि उनका बेटा अध्यक्ष पद को संभालेगा.