ETV Bharat / state

BJP सांसद ने सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र, हाथरस मामले पर विपक्ष को घेरा

उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है. 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किए जा रहे हैं. सरकार के मंत्री नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे हैं. कौशांबी में भी बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने नवनियुक्त अध्यापकों को नयुक्ति पत्र वितरण किया और हाथरस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर दिखे.

kaushambi news
बीजेपी सांसद ने बांटे सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:22 PM IST

कौशांबी: बीजेपी सरकार ने 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का जिम्मा खुद संभाला है. सरकार के मंत्री और सांसद नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र खुद वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले में राजनीति कर रहा है. अगर विपक्ष को बेटियों को न्याय दिलाने की मंशा होती, तो वह राजस्थान भी जाते.

जिले में 556 नव चयनित अध्यापकों की नियुक्ति हुई है. इन अध्यापकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के लिए भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और भाजपा के केंद्रीय मंत्री विनोद सोनकर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 556 नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने हाथरस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष हाथरस के मामले को लेकर राजनीति कर रहा है और बेटियों को न्याय दिलाने के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है.

विनोद सोनकर ने कहा कि हाथरस मामले में बेटी को न्याय दिलाने सब पहुंचे हैं, लेकिन राजस्थान की बेटी को न्याय दिलाने कोई नहीं गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष बेटियों को न्याय दिलाना चाहता है तो उसे हर जगह पहुंचना चाहिए. बेटी तो बेटी होती है वह चाहे कन्याकुमारी की हो या फिर कश्मीर की. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे विपक्ष को सचेत करना चाहते हैं कि वह बेटियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां देखना बंद कर दें.

कौशांबी: बीजेपी सरकार ने 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का जिम्मा खुद संभाला है. सरकार के मंत्री और सांसद नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र खुद वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले में राजनीति कर रहा है. अगर विपक्ष को बेटियों को न्याय दिलाने की मंशा होती, तो वह राजस्थान भी जाते.

जिले में 556 नव चयनित अध्यापकों की नियुक्ति हुई है. इन अध्यापकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के लिए भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और भाजपा के केंद्रीय मंत्री विनोद सोनकर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 556 नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने हाथरस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष हाथरस के मामले को लेकर राजनीति कर रहा है और बेटियों को न्याय दिलाने के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है.

विनोद सोनकर ने कहा कि हाथरस मामले में बेटी को न्याय दिलाने सब पहुंचे हैं, लेकिन राजस्थान की बेटी को न्याय दिलाने कोई नहीं गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष बेटियों को न्याय दिलाना चाहता है तो उसे हर जगह पहुंचना चाहिए. बेटी तो बेटी होती है वह चाहे कन्याकुमारी की हो या फिर कश्मीर की. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे विपक्ष को सचेत करना चाहते हैं कि वह बेटियों के नाम पर राजनीतिक रोटियां देखना बंद कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.