ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों का रास्ता भाजपा नेता के भतीजे ने रोका, सड़क जाम

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:54 PM IST

कौशांबी में बुजुर्ग की अंतिम यात्रा को भाजपा नेता के भतीजे ने रोक दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया.पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया और दूसरे रास्ते से अंतिम संस्कार के लिए भेजा.

etv bharat
कौशांबी

कौशांबी: जिले में भाजपा नेता के भतीजे ने अंतिम संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया. ग्रामीणों ने रास्ता रोके जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया.


ग्रामीणों के अनुसार मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के चौपुरवा गांव का है. जहां चौपुरवा गांव निवासी सीताराम की बीमारी के चलते गुरुवार को मौत हो गई. सीताराम की मौत के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके अंतिम संस्कार स्थल से पहले भाजपा नेता राजेश कुशवाहा(BJP leader Rajesh Kushwaha) के भतीजे संदीप की जमीन पड़ती है. इस दौरान जब ग्रामीण शव लेकर संदीप की जमीन के पास पहुंचे तो संदीप ने ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया.( stopped last journey in Kaushambi)

संदीप ने अपनी जमीन से होकर ग्रामीणों को आगे नहीं जाने दिया. इस दौरान परिजनों ने पूरे मामले की सूचना सराय अकिल कोतवाली पुलिस और चायल तहसील के राजस्वकर्मियों को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. सड़क पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने ग्रामीणों लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
यह भी पढे़ं:बागपत: मृतक को नहीं मिला अपनों का कंधा, भैंसा बुग्गी से ले जाया गया शव


सराय अकिल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चौपुरवा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. ग्रामीण शव को लेकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. इस दौरान संदीप कुशवाहा द्वारा अपनी जमीन से ग्रामीणों को नहीं जाने दिया. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों को समझा बुझा दिया गया है. वह बगल से शव को लेकर अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच गए हैं. गांव में शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढे़ं:कानपुर में व्यापारियों ने चाइनीज सामानों का किया अंतिम संस्कार

कौशांबी: जिले में भाजपा नेता के भतीजे ने अंतिम संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया. ग्रामीणों ने रास्ता रोके जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया.


ग्रामीणों के अनुसार मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के चौपुरवा गांव का है. जहां चौपुरवा गांव निवासी सीताराम की बीमारी के चलते गुरुवार को मौत हो गई. सीताराम की मौत के बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके अंतिम संस्कार स्थल से पहले भाजपा नेता राजेश कुशवाहा(BJP leader Rajesh Kushwaha) के भतीजे संदीप की जमीन पड़ती है. इस दौरान जब ग्रामीण शव लेकर संदीप की जमीन के पास पहुंचे तो संदीप ने ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया.( stopped last journey in Kaushambi)

संदीप ने अपनी जमीन से होकर ग्रामीणों को आगे नहीं जाने दिया. इस दौरान परिजनों ने पूरे मामले की सूचना सराय अकिल कोतवाली पुलिस और चायल तहसील के राजस्वकर्मियों को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. सड़क पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने ग्रामीणों लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
यह भी पढे़ं:बागपत: मृतक को नहीं मिला अपनों का कंधा, भैंसा बुग्गी से ले जाया गया शव


सराय अकिल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चौपुरवा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. ग्रामीण शव को लेकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. इस दौरान संदीप कुशवाहा द्वारा अपनी जमीन से ग्रामीणों को नहीं जाने दिया. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों को समझा बुझा दिया गया है. वह बगल से शव को लेकर अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच गए हैं. गांव में शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढे़ं:कानपुर में व्यापारियों ने चाइनीज सामानों का किया अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.