कौशांबी : यूपी सरकार भले ही साढ़े चार साल पूरे होने होने का उत्सव बना रही हो, लेकिन यूपी में विकास के दावों की हकीकत किसी से छिपी नहीं है. दरअसल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ग्रह जनपद कौशांबी में बच्चे घुटनों तक पानी में घुसकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं.
जिले के गौरा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पानी में घुसकर स्कूल जाते हैं. स्कूल जाने वाली सड़क पर घुटनों तक पानी भरा है. वहीं स्कूल परिसर के पास तालाब बना है, थोड़ी सी बारिश होने पर तालाब का पानी स्कूल परिसर और सड़क भर जाता है.
प्राथमिक विद्यालय गौरा के प्रधानाध्यापक शैलेश तिवारी का कहना है, कि बारिश के समय में स्कूल की हालत बदतर हो जाती है. स्कूल परिसर में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. समस्त स्टाफ और बच्चे बारिश के पानी से निकलकर आते हैं. ऐसे में संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह इस समस्या को उच्च अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बता दें, कि कौशांबी जिला डिप्टी सीएम व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री केशव प्रसाद मौर्या का ग्रह जनपद है. गड्डा मुक्त सड़कों पर का गुणगान करने वाले मंत्री के जिले की जममग्न सड़कें विकास के दावों की पोल खोल रहीं हैं.
इसे पढ़ें- यूपी की राजनीति : सपा के साथ गठबंधन को तैयार शिवपाल, अखिलेश को दिया 11 अक्टूबर तक का समय