कौशांबी: जिले में बच्चों के विवाद में पड़ोसी भाइयों ने दंपति पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी कैलाश पटेल मजदूरी का कार्य करता है. बुधवार को उसका सात वर्षीय बेटा सूरज पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान पड़ोसी हीरा पटेल के 14 वर्षीय बेटे निरहू से उसका विवाद हो गया. विवाद के बाद निरहू ने सूरज की पिटाई कर दी. रोता हुआ सूरज घर पहुंचा और घटना की जानकारी मां-बाप को दी. जानकारी मिलने के बाद पिता कैलाश पटेल और मां विमला देवी इसकी शिकायत करने हीरा के घर गए. इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया.
आरोप है कि हीरा ने अपने भाई जवाहर और मनोज के साथ मिलकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से दंपति पर हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान विमला की मौत हो गई. सूचना के बाद सीओ केजी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गई है.