कौशांबी: देश 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं, कौशांबी के महेवाघाट थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ने डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया. शिक्षक की पिटाई की सूचना पर मौके पर अफरा-तफर मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र में कम्पोजीट विद्यालय दलेलागंज की है. जहां 15 अगस्त की सुबह रायपुर महेवाघाट निवासी शिक्षक शशि प्रकाश सिंह निर्धारित समय पर विद्यालय खोलकर झंडा रोहण के लिए स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल रहे थे. वह स्कूली बच्चों के लेकर 9 बजे गांव की तरफ पहुंचे थे. इसी दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरजेश निषाद वहां डंडा लेकर पहुंच गए. उन्होंने प्रभात फेरी निकालने को लेकर शिक्षक से विवाद करने लगे. देखते ही देखते गिरजेश ने स्कूली बच्चों के सामने डंडे से शिक्षक की पिटाई करने लगे. शिक्षक की पिटाई देख मौके पर बच्चों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं डंडे से पिटाई के दौरान शिक्षक का सिर फट गया. जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. शिक्षक को जमीन में लहूलुहान देख बच्चों में भगदड़ मच गई. सूचना पर स्कूल के अन्य अध्यापक मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इस घटना के बाद विद्यालय के राष्ट्रीय कार्यक्रम मे खलल पड़ गई. जिससे तुरंत झंडा रोहण कर बचे हुए बच्चों को घर भेज दिया गया. शिक्षक की पिटाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शिक्षक ने मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला और धमकाए जाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित शिक्षक शशि प्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि गिरजेश निषाद अचानक से प्रभात फेरी के दौरान उनके सामने डंडा लेकर खड़े हो गए. देखते ही देखते उन्होंने डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया. गिरजेश ने उससे कहा कि स्कूल को साढ़े 5 बजे क्यों नहीं खोला था. थाना प्रभारी रजनीकान्त राजपूत ने बताया कि एक शिक्षक द्वारा गिरजेश निषाद के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार
यह भी पढ़ें- Gonda Road Accident: सड़क किनारे दुकान में घुसा बेकाबू कंटेनर, 5 लोग घायल