ETV Bharat / state

सवालों में घिरी कौशाम्बी पुलिस, महिलाओं ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. अलग-अलग मामलों में एक ओर जहां पुलिस पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है, तो वहीं एक अन्य मामले में पुलिस पर रिश्वत लेने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.

पुलिस पर आरोप
पुलिस पर आरोप
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 9:11 PM IST

कौशाम्बी: जिले में एक चौकी इंचार्ज पर महिलाओं ने लाठियों से पिटाई करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही एक अन्य मामले में चौकी इंचार्ज और चौकी प्रभारी का मुकदमे की विवेचना के लिए पैसे लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो और वीडियो वायरल हो जाने से पुलिस की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

पहला मामला

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा चौकी की दो महिलाओं ने एसपी अभिनन्दन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के बच्चों-बच्चों में झगड़ा हो गया. इसकी शिकायत हुई तो नारा चौकी इंचार्ज संजय गुप्ता दोनों महिलाओं को थाने उठा लाए और थाने में लाठियों से पीटा. इतना ही नहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की. महिलाओं ने बताया कि वह चौकी इंचार्ज से ऐसा न करने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन चौकी इंचार्ज नहीं माने. हालांकि इन सब के बाद चौकी इंचार्ज ने दोनों महिलाओं को छोड़ दिया. इसके बाद महिलाओं ने चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और एसपी को शिकायती पत्र दिया.

दूसरा मामला

इसी तरह चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा चौकी के घूरी गांव के रहने वाले पंकज कुमार यादव और रमेश कुमार के बीच काफी दिनों से चुनावी रंजिश चली आ रही है. 26 जून को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली थी. पंकज कुमार का आरोप है कि नवागत चौकी प्रभारी लखन लाल मिश्रा ने विवेचना के दौरान विपक्षी रमेश कुमार से पैसे लेकर मामूली मारपीट के मामले में फर्जी मेडिकल बनवाकर जबरन धारा बढ़ा दी. उसके बाद गिरफ्तारी न करने के लिए चौकी इंचार्ज एक लाख रुपये की मांग कर रहा है.

सोशल मीडिया में पंकज और चौकी प्रभारी की बातचीत और रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो में चौकी इंचार्ज के पंकज से विवेचना के नाम पर पांच हजार रुपये लेने की बात सामने आ रही है. ऑडियो और वीडियो वायरल मामले को सज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि दो उप निरक्षकों का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

कौशाम्बी: जिले में एक चौकी इंचार्ज पर महिलाओं ने लाठियों से पिटाई करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही एक अन्य मामले में चौकी इंचार्ज और चौकी प्रभारी का मुकदमे की विवेचना के लिए पैसे लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऑडियो और वीडियो वायरल हो जाने से पुलिस की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

पहला मामला

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा चौकी की दो महिलाओं ने एसपी अभिनन्दन को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के बच्चों-बच्चों में झगड़ा हो गया. इसकी शिकायत हुई तो नारा चौकी इंचार्ज संजय गुप्ता दोनों महिलाओं को थाने उठा लाए और थाने में लाठियों से पीटा. इतना ही नहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की. महिलाओं ने बताया कि वह चौकी इंचार्ज से ऐसा न करने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन चौकी इंचार्ज नहीं माने. हालांकि इन सब के बाद चौकी इंचार्ज ने दोनों महिलाओं को छोड़ दिया. इसके बाद महिलाओं ने चोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और एसपी को शिकायती पत्र दिया.

दूसरा मामला

इसी तरह चरवा थाना क्षेत्र के बरियावा चौकी के घूरी गांव के रहने वाले पंकज कुमार यादव और रमेश कुमार के बीच काफी दिनों से चुनावी रंजिश चली आ रही है. 26 जून को इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली थी. पंकज कुमार का आरोप है कि नवागत चौकी प्रभारी लखन लाल मिश्रा ने विवेचना के दौरान विपक्षी रमेश कुमार से पैसे लेकर मामूली मारपीट के मामले में फर्जी मेडिकल बनवाकर जबरन धारा बढ़ा दी. उसके बाद गिरफ्तारी न करने के लिए चौकी इंचार्ज एक लाख रुपये की मांग कर रहा है.

सोशल मीडिया में पंकज और चौकी प्रभारी की बातचीत और रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो में चौकी इंचार्ज के पंकज से विवेचना के नाम पर पांच हजार रुपये लेने की बात सामने आ रही है. ऑडियो और वीडियो वायरल मामले को सज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि दो उप निरक्षकों का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 6, 2020, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.