कौशांबी: जिले में दीपावली के पर्व पर जुए के खेल में पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें दबंगों ने एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक पूरे मामले में कुछ भी बोलने के कतरा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- कोखराज कोतवाली इलाके के नरवाल पट्टी गांव में बीती रात गांव के ही लोग जुआ खेल रहे थे.
- जुए की फड़ पर लालता प्रसाद का पैसों की लेनदेन पर विवाद हो गया.
- विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, मारपीट होते देख लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया.
- विवाद में दबंगों ने चाकू-फरसे से हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गंभीर ज़ख्मी हो गए.
- सभी घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिये ले जाया जा रहा था, लेकिन लालता प्रसाद नाम के युवक ने रास्तें में ही दम तोड़ दिया.
- दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- हत्या की सूचना पर अस्पताल पहुंची कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
- मामला का जुए से जुड़ा होने कर कारण पुलिस के आलाधिकारी भी इसमें कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
- पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, दिवाली के दिन युवक को दी मौत