ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार - किशोरी की हत्या

कौशांबी पुलिस ने किशोरी के शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने वारदात को अंजाम दिया और शव को कुएं में फेंक दिया.

कौशांबी पुलिस का खुलासा
कौशांबी पुलिस का खुलासा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:34 PM IST

कौशांबी: जिले में किशोरी के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बेटी की हत्या के जुर्म में पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक किशोरी के पिता ने ही हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंक दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बीते गुरुवार को गांव के एक कुएं से दुर्गंध आ रही थी. जब लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो एक किशोरी का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के रूप में हुई.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोरी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी किशोरी के पिता को हो गई थी. जिसपर पिता ने किशोरी का युवक से मिलने पर रोक लगा दिया, लेकिन किशोरी नहीं मानी और चोरी छिपे प्रेमी युवक से मिलने जाया करती थी. इस मामले की भनक जब पिता को लगी तो उसने किशोरी के साथ मारपीट की. इसके बाद भी जब किशोरी नहीं मानी तो मंगलवार को पिता ने किशोरी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव मिला है. शव को कुएं से बाहर निकलवार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के आरोप में किशोरी के पिता को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- कुएं में मिला किशोरी का शव...हत्या और आत्महत्या में उलझी रही पुलिस

कौशांबी: जिले में किशोरी के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बेटी की हत्या के जुर्म में पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक किशोरी के पिता ने ही हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंक दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बीते गुरुवार को गांव के एक कुएं से दुर्गंध आ रही थी. जब लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो एक किशोरी का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के रूप में हुई.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोरी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी किशोरी के पिता को हो गई थी. जिसपर पिता ने किशोरी का युवक से मिलने पर रोक लगा दिया, लेकिन किशोरी नहीं मानी और चोरी छिपे प्रेमी युवक से मिलने जाया करती थी. इस मामले की भनक जब पिता को लगी तो उसने किशोरी के साथ मारपीट की. इसके बाद भी जब किशोरी नहीं मानी तो मंगलवार को पिता ने किशोरी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव मिला है. शव को कुएं से बाहर निकलवार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के आरोप में किशोरी के पिता को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- कुएं में मिला किशोरी का शव...हत्या और आत्महत्या में उलझी रही पुलिस

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.