कौशांबी: जनपद में अपहरण, दुष्कर्म और पास्को एक्ट जैसे गंभीर अपराध का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होने पर एसपी ने कांस्टेबल और होमगार्ड को निलंबित कर दिया.
- फरार आरोपी भुल्लू पिपरी थाना इलाके के भीखपुर मेड़वरा गांव का रहने वाला है.
- भुल्लू अपहरण, दुष्कर्म और पास्को एक्ट का आरोपी है.
- भुल्लू को पिपरी थाने के सब इन्स्पेक्टर, कांस्टेबल और होमगार्ड अभिरक्षा में मेडिकल के परिक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.
- जिला अस्पताल में मेडिकल परिक्षण के दौरान ही पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भुल्लू फरार हो गया.
- एसआई मनोज तोमर शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर अदालत में रिमांड की कार्रवाई को लेकर मंझनपुर आए थे.
- यहां वह मेडिकल के लिए आरोपी भुल्लू को सिपाही होमगार्ड की कस्टडी में सौंप कर अदालत की कार्रवाई को चले गए.
- जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
- जिले की सीमाओं को सीज कर तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका.
भुल्लू पिपरी थाना क्षेत्र से 363, 366, 376 का अभियुक्त था. वह यहां पर रिमांड के लिए लाया गया था. हॉस्पिटल में उसका मेडिकल हो रहा था. हमारे दो कर्मचारी एक कांस्टेबल और होमगार्ड उसको लाए थे. उनको चकमा देकर वह फरार हो गया. इसमें 223, 224 आईपीसी का अभियोग दर्ज किया गया है. अभियुक्त और पुलिस कर्मियों के विरुद्ध , जो पुलिसकर्मी हैं, उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
-प्रदीप गुप्ता, एसपी