कौशांबी: नवरात्रि में जहां चारों और महिला शक्ति की पूजा होती है. पंडालों में माता के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक महिला दो माह की अपनी फूल सी बच्ची को सुनसान जगह छोड़कर चली गई. जय माता दी की गूंज शांत होने के बाद लोगों को एक बच्ची की किलकारी सुनाई देती है, जिसके बाद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की तो उन्हें एक सी बच्ची पड़ी मिली.
सुनसान जगह पड़ी मिली बच्ची
- मामला कौशांबी जिले सैनी कोतवाली के पास का है.
- कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित एक फार्म के पास सुनसान जगह पर बच्ची को छोड़ महिला फरार हो गई थी.
- पोल्ट्री फार्म के पास ही दुर्गा प्रतिमा का स्थापना भी किया गया है.
- जैसे ही पांडाल की गूंज समाप्त हुई तो लोगों को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी.
- बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बच्ची के मिलने की सूचना सैनी कोतवाली पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने चाइल्ड लाइन प्रभारी को बुलाकर बच्ची को सौंप दिया.
- चाइल्ड लाइन प्रभारी ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
चाइल्डलाइन ने एक बच्ची को भर्ती कराया है, जिसको भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. चाइल्ड लाइन प्रभारी ने बताया कि यह बच्ची उन्हें एक सुनसान जगह पर पड़ी मिली है.
-विजय केशरवानी, इमरजेंसी मेडिकल अफसर, जिला अस्पताल