कौशांबी: जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 2 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शिक्षकों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम अमित कुमार ने नवोदय विद्यालय के अंदर टीम भेजकर बच्चों की जांच करवाई. जांच में 41 छात्रों और मेस संचालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई. इसके बाद सभी संक्रमितों को स्कूल में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है. नवोदय विद्यालय के अलावा 22 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके साथ ह जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 230 पहुंच गई है.
टीचरों के संक्रमित मिलने बाद कराया गया टेस्ट
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के देवा में जवाहर नवोदय विद्यालय के आवासीय परिषद में बच्चे रहकर पढ़ाई करते है. विद्यालय में 2 टीचरों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उनकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. टीचरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद डीएम अमित कुमार सिंह ने अन्य लोगों की जांच करने के आदेश दिए. डीएम के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी बच्चों और अन्य स्टाफ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. जांच में मेस संचालक समेत कुल 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें 33 छात्र और 8 छात्राओं के साथ मेस संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इसे भी पढ़ें: गजब! जिला अस्पताल से ऑक्सीजन पाइप काट ले गए चोर
विद्यालय में कराया गया क्वारंटाइन
आवासीय विद्यालय होने के कारण सभी को शासन द्वारा विद्यालय में ही होम आइसोलेट कर दिया गया. विद्यालय पहुंचे डीएम अमित कुमार ने प्रिंसिपल को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया.
जिले में 22 अन्य भी मिले पॉजिटिव
जिले में रविवार को 1735 संदिग्धों की कोविड-19 जांच कराई गई. इस दौरान नवोदय विद्यालय के 22 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले. जनपद में एक दिन में 64 लोग संक्रमित पाए गए. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 230 पहुंच गई है.