ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - कौशांबी क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है.

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ.
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हुआ.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 3:00 AM IST

कौशांबी: जिले में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. 25 हजार के इनामिया बदमाश द्वारा की गई फायरिंग के बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने इनामी गोकशी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हुआ.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गनसरी गांव के पास का है. कोखराज और एसओजी की टीम गोकशी के आरोपी अभियुक्त राशिद की तलाश कर रही थी. राशिद के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे गोकशी के दर्ज हैं. इस पर कौशांबी पुलिस ने राशिद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि राशिद गोकशी करने के फिराक में है.

पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग
गोकशी की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस और एसओजी की टीम हरकत में आई और गनसरी गांव पहुंची. पुलिस को आता देख गो तस्कर राशिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राशिद के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन.

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
इसके बाद पुलिस ने घायल राशिद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 25 हजार के इनामी की मंगलवार को पुलिस से मुठभेड़ हुई.

पुलिस काफी दिन से कर रही थी तलाश
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे राशिद को गिरफ्तार किया है. उसके पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जनपद समेत पड़ोसी जिलों में भी गोकशी करता था. इस पर पुलिस काफी दिन से उसकी तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- कौशांबीः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत

कौशांबी: जिले में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. 25 हजार के इनामिया बदमाश द्वारा की गई फायरिंग के बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने इनामी गोकशी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हुआ.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गनसरी गांव के पास का है. कोखराज और एसओजी की टीम गोकशी के आरोपी अभियुक्त राशिद की तलाश कर रही थी. राशिद के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे गोकशी के दर्ज हैं. इस पर कौशांबी पुलिस ने राशिद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि राशिद गोकशी करने के फिराक में है.

पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग
गोकशी की सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस और एसओजी की टीम हरकत में आई और गनसरी गांव पहुंची. पुलिस को आता देख गो तस्कर राशिद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में राशिद के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया. घायल गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन.

घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
इसके बाद पुलिस ने घायल राशिद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 25 हजार के इनामी की मंगलवार को पुलिस से मुठभेड़ हुई.

पुलिस काफी दिन से कर रही थी तलाश
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे राशिद को गिरफ्तार किया है. उसके पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जनपद समेत पड़ोसी जिलों में भी गोकशी करता था. इस पर पुलिस काफी दिन से उसकी तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें- कौशांबीः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.