कासगंज: जनपद में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला. यहां कासगंज रेलवे स्टेशन पर बंदर ने महिला यात्री की चप्पल छीन ली तो अशोक नामक यात्री बन्दर से चप्पल वापस लेने के लिए ट्रेन की छत पर चढ़ गया. जिसके चलते वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया और धू धू कर जलने लगा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
स्टेशन प्रबंधक मनोज शर्मा के मुताबिक 26 वर्षीय अशोक कासगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडर का काम करता था. गुरुवार शाम लगभग 3:45 पर एक महिला यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठी थी कि तभी एक बंदर उक्त महिला की चप्पल ले गया और प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की छत पर छोड़ कर चला गया. प्लेटफार्म पर वेंडर अशोक उक्त महिला की चप्पल को उतारने ट्रेन की बोगी के ऊपर चढ़ा. लेकिन असावधानी के चलते ट्रेन के ऊपर लगे ओएचई विद्युत तारों की चपेट में आ गया. देखते ही देखते युवक के शरीर मे आग लग गई और युवक जिंदा जल गया. रेलवे प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई. तत्काल स्टेशन मास्टर और रेलवे स्टॉफ घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े.
वहीं, घटना के बाद विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई. जिसके चलते लगभग आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुईं. कानपुर से कासगंज के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15037 को बघारी कला स्टेशंन के निकट रोक दिया गया. विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ही ट्रेनें गन्तव्य के लिए रवाना हो सकीं.