कासगंज: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां संदिग्ध अवस्था में सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. आरोप है कि प्रेम संबंधों में युवती के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रुप दे दिया. वहीं दूसरी ओर प्रेमिका भी अपने घर में गंभीर हालत में घायल मिली. युवती को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामला कासगंज जनपद की कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव नगला सुरजी का है. यहां सोमवार सुबह 23 वर्षीय युवक सुशील का शव पेड़ पर लटका मिला, जिससे आसपास हड़कंप मच गया. तत्काल घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: प्रेम संबंधों से नाखुश पिता ने की थी बेटी की हत्या, गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सुशील के प्रेम संबंध पडोस की रहने वाली एक युवती से चल रहे थे. जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया, लेकिन प्रेमी युगल नहीं माने. आरोप है कि रविवार की रात युवती के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रुप देने के लिए शव को फांसी लगाकर पेड़ से लटका दिया. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे युवती गंभीर रुप से घायल हो गई. सोमवार सुबह मृत युवक के परिजनों की जानकारी पर पुलिस जब प्रेमिका के घर पहुंची तो वह गंभीर रुप में घायल मिली. उसकी हालत नाजुक थी. पुलिस ने युवती को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- महिला ने प्रेमी संग की थी जेठ की हत्या, ये थी वजह