कासगंजः जिले में एक युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. युवक ने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी के समय का दूल्हा-दुल्हन का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पहली वाली पत्नी आग बबूला हो गई और पति और ससुरालीजनों पर मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, सहावर थाना क्षेत्र के सतरोई गांव निवासी देवेंद्र की शादी सन 2013 में सोरों थाना क्षेत्र के खेरपुर गांव निवासी भारती के साथ हुई थी. 2 साल बाद ही किसी बात को लेकर देवेंद्र और भारती में मनमुटाव हुआ और भारती अपने मायके में रहने लगी.
भारती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था, आए दिन मारता-पीटता था और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था. इसलिए वह मायके में रह रही थी. भारती ने बताया कि दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन भारती का आरोप है कि देवेंद्र ने तलाक के मामले में फैसला आने से पहले ही दूसरी शादी कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र ने जनपद एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के गढौरी गांव में रहने वाली युवती से शादी कर ली. शादी के दौरान देवेंद्र ने दुल्हन के डीजे पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पहली पत्नी भारती के परिजन गांव सतरोई पहुंचे, तो युवक के परिजनों ने उनसे बात करना भी उचित नहीं समझा.
सहावर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी का विवाह विच्छेदन का मामला अदालत में विचाराधीन था, लेकिन उससे पहले उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद देवेंद्र की पहली पत्नी भारती ने आरोपी पति देवेंद्र और पांच ससुरालीजनों के खिलाफ सहावर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ेंः जमीन विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग दंपति को लाठियों से पीटा, मुकदमा दर्ज