कासगंज: जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में सुबह आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. वहां से गुजर रहे मजदूरों ने शव की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर के प्रांशु पुत्र टिन्नी का शव ग्राम पंचायत तैयबपुर के निकट नकी गांव के खेत में लगे आम के पेड़ से लटका मिला. सुबह जब मनरेगा के मजदूर काम करने पहुंचे तो उन्होंने शव को पेड़ पर लटका देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया, लेकिन नियमानुसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, प्रांशु सोमवार शाम को अपनी बहन के यहां से भाई दूज के बाद वापस आया था. उसी शाम को ही किसी बात को लेकर परिवार में आपस में कहासुनी भी हुई. इसके बाद प्रांशु शाम को ही घर से निकल गया और रात तक वापस नहीं आया. परिवार वालों ने भी कोई खोजबीन नहीं की. सिढ़पुरा थानाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.