कासगंज: जिले में एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराली जनों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. विवाहिता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पति पर अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने और ससुराली जनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में विवाहिता ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मामला गंजडुंडवारा कोतवाली का है. यहां के मोहल्ला मूलचंद्र की रहने वाली पीड़िता सारिका अंजुम पुत्री इशरत अली अंसारी थाने में तहरीर देते हुए पति, सास, ननद, देवर और ननदोई पर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए आए दिन प्रताड़ित करने और पति द्वारा अप्राकृतिक शारीरिक सम्बन्ध बनाने को लेकर अभियोग पंजीकृत कराया है. इस पूरे मामले में विवाहिता ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता सारिका अंजुम ने बताया, 'मेरी शादी 14 अप्रैल 2019 को शिकोहाबाद के आशिफ अली अंसारी के साथ हुई थी. मेरे पिता ने मेरी शादी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर मुस्लिम रीति रिवाज से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही आए दिन मेरे पति व अन्य ससुरालीजन शादी में कार और AC न देने को लेकर मुझ पर ताने मारते रहते थे. आये दिन मुझे प्रताड़ित करना तो उनके लिए आम बात हो गई थी. वहीं पति अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने के लिए मुझ पर दवाब बनाते थे.'