कासगंजः जिले की जेल में निरुद्ध विचाराधीन महिला बंदी ने जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. कासगंज जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चे को सभी घरेलू सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगीं.
कासगंज जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह के मुताबिक महिला बंदी 19 अक्टूबर 2021 को जब जेल में दाखिल हुई थी तब वह एक माह की गर्भवती थी. जेल प्रशासन की ओर से उसका नियमित चेकअप कराया गया था. गुरुवार रात को उसको प्रसव पीड़ा हुई तो जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. वहां उसने नवजात को जन्म दिया. डॉ. अंजू यादव ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनो ही सुरक्षित हैं.
दरअसल, महिला और उसका पति हत्या के एक मामले में जेल में निरुद्ध है. मामला न्यायालय में है. जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कारागार मंत्री के आदेशानुसार महिला और बच्चे को जेल में ही घर जैसी सुविधाएं दी जाएगी. किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप