कासगंज: जिले में मंगलवार देर रात एक अपरिचित की बाइक से लिफ्ट लेना महिला को महंगा पड़ गया. लिफ्ट लेकर ससुराल जा रही महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई. राहगीरों ने सड़क पर घायल महिला को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानिए पूरा मामला
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के धडकन नगला का है. जहां मंगलवार देर रात सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने एक महिला को लहूलुहान अवस्था में देखा तो लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पटियाली पुलिस इंस्पेक्टर विजय प्रताप को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस के द्वारा पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला की शिनाख्त के बाद पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक 45 वर्षीय महिला लोंगश्री पत्नी राजपाल जो अपने मायके से ससुराल हीरा नगला एक अपरिचित व्यक्ति की बाइक से लिफ्ट लेकर आ रही थी. किसी कारण से महिला बाइक से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर पर सीओ दीप कुमार पन्त और कोतवाली इंस्पेक्टर विजय प्रताप व अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल परिजनों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.