कासगंज: अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा से दो बार की विधायक रहीं प्रेमलता ने कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र के धर्मपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की नवीन बिल्डिंग का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में प्ले ग्राउंड के निर्माण के लिए संसद द्वारा प्रस्ताव भेजने की बात कही. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुत्रवधू प्रेमलता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह सामान्य घरेलू महिला थीं, लेकिन क्षेत्रीय जनता के प्यार और सेवा करने के भाव ने उन्हें राजनीति में ला दिया.
प्रेमलता ने बताया कि बाबू जी(कल्याण सिंह)अतरौली अलीगढ़ से विधायक थे. उन्होंने 2009 में एटा लोकसभा से सांसद का चुनाव लड़ा था. तब यह सीट खाली हुई थी. अतरौली सीट से बाबू जी किसी और को चुनाव लड़वाना चाहते थे, लेकिन वहां की जनता चाहती थी कि हमारे परिवार से ही किसी को टिकट मिले जिसके बाद मेरा राजनीति में प्रवेश हुआ और मैं 2009 में अतरौली से पहली बार विधायक बनी. मैनें तन मन से जनता की सेवा की जिसके चलते दोबारा फिर यहीं से विधायक चुनी गई.
'कल्याण सिंह का राम मंदिर निर्माम में महत्वपूर्ण योगदान'
प्रेमलता ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनके ससुर कल्याण सिंह का श्री राम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है. उनकी तारीफ सारी दुनिया कर रही है. वहीं कासगंज जिलापंचायत अध्यक्ष पद के लिए उनके परिवार के सदस्य के लड़ने की अटकलों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी यह अटकलें भर है फिर आगे जो होगा वह देखा जाएगा.
इसे भी पढे़ं- 'महिला समृद्धि महोत्सव' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, महिलाओं के लिए कही ये बात