कासगंज: जिले में लॉकडाउन के चलते पैसे निकालने के लिए भीड़ बैंकों पर उमड़ रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन हो रहा है. जनपद में सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों के लिए 500 की भेजी गई मदद खातों में पहुंच गई है, जिसे निकालने के लिए बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्र पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
इस भीड़ में ज़्यादातर वह महिलाएं शामिल है जो या तो अनपढ़ है या फिर कम पढ़ी लिखी हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं ऐसी हैं जो कोरोना का सिर्फ नाम जानती हैं. कोरोना से हमें क्या नुकसान हो सकता है अथवा इससे क्या बचाव होना चाहिए यह भी उन्हें मालूम नहीं है. यही कारण है कि महिलाएं एकजुट होकर नजदीक बैठ रहीं हैं, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग ध्वस्त हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने का एक कारण यह भी है कि महिलाओं में कोरोना के प्रति जानकारी का अभाव है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में भी कम नहीं हो रहा अपराध, कासगंज में दिनदहाडे़ महिला को मारी गोली
वहीं खाताधारकों की इस भीड़ में कई महिलाएं ऐसी हैं जो मुख्यमंत्री जी द्वारा भेजी गई धनराशि के अलावा भी रुपये निकालने पहुंची हैं और कुछ महिलाएं अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए भी पहुंची हैं. सोशल डिस्टेंसिंग बिगड़ने के चलते कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है. इसके चलते प्रशासन को लाभार्थियों के घर तक अन्य माध्यमों से उक्त राशि पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए.