ETV Bharat / state

कासगंज: कर्जदार को गाड़ी में डालकर जमीन का बैनामा कराने तहसील पहुंचा सूदखोर

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक सूदखोर ने अपना कर्जा वसूलने के लिए कर्जदार युवक को नशे की हालत में लेकर तहसील पहुंच गया. यहां वह कर्जदार युवक की जमीन का बैनामा कराने वाला था. तभी कर्जदार युवक के परिजनों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने किसी तरह जमीन का बैनामा होने से रोका.

परिजनों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 8:33 AM IST

कासगंज: पटियाली तहसील में एक सूदखोर अपने एक कर्जदार को शराब के नशे की हालत में गाड़ी में डालकर तहसील पहुंचा. यहां वह युवक से जमीन का बैनामा कराने वाला था. वहीं युवक के परिजनों को इसकी भनक लगते ही वह पटियाली तहसील में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं यह सब देख कर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और बैनामा कराने से रोक दिया. मामला बिगड़ता देख सूदखोर मौके से फरार हो गया.

जमीन का बैमाना कराने से पहले ही परिजनों ने किया हंगामा.

क्या है मामला
जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के सिढ़पुरा के नाथपुर गांव में संजू अपनी जमीन का बैनामा गांव के ही सुरेश के नाम करने आया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी संजू के परिजनों को हुई वैसे ही संजू के परिजन पटियाली उपनिबंधक कार्यालय आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस ने बैनामा की चल रही तैयारियों पर रोक लगा दी.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: बेटे सुनील के साथ कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री कैलाश यादव, जमीन अधिग्रहण का आरोप

वहीं संजू की मां और बहनों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति सुरेश जो ब्याज पर पैसे देता है और मनमाना ब्याज वसूलता है. उनका कहना है कि सुरेश से संजू ने 1500 रुपये लिए थे, जिसके एवज में उन्होंने गेहूं बेचकर 30 हजार में उसका निपटारा किया था. उसके बाद भी संजू सुरेश से पैसे लेता रहा और शराब पीने में सारे पैसे खर्च करता रहा. सुरेश ने ब्याज पर ब्याज लगाकर वह रकम हजारों में कर दी, जिसके एवज में सुरेश ने संजू को शराब पिलाई और उसे अपनी गाड़ी में डालकर पटियाली तहसील ले गया. यहां उसकी जमीन के बैनामे की लिखा पढ़ी की तैयारियां करने चल रही थीं, लेकिन समय रहते पता लग गया और बैनामे पर रोक लगा दी गई.

कासगंज: पटियाली तहसील में एक सूदखोर अपने एक कर्जदार को शराब के नशे की हालत में गाड़ी में डालकर तहसील पहुंचा. यहां वह युवक से जमीन का बैनामा कराने वाला था. वहीं युवक के परिजनों को इसकी भनक लगते ही वह पटियाली तहसील में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं यह सब देख कर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और बैनामा कराने से रोक दिया. मामला बिगड़ता देख सूदखोर मौके से फरार हो गया.

जमीन का बैमाना कराने से पहले ही परिजनों ने किया हंगामा.

क्या है मामला
जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के सिढ़पुरा के नाथपुर गांव में संजू अपनी जमीन का बैनामा गांव के ही सुरेश के नाम करने आया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी संजू के परिजनों को हुई वैसे ही संजू के परिजन पटियाली उपनिबंधक कार्यालय आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस ने बैनामा की चल रही तैयारियों पर रोक लगा दी.

इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: बेटे सुनील के साथ कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री कैलाश यादव, जमीन अधिग्रहण का आरोप

वहीं संजू की मां और बहनों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति सुरेश जो ब्याज पर पैसे देता है और मनमाना ब्याज वसूलता है. उनका कहना है कि सुरेश से संजू ने 1500 रुपये लिए थे, जिसके एवज में उन्होंने गेहूं बेचकर 30 हजार में उसका निपटारा किया था. उसके बाद भी संजू सुरेश से पैसे लेता रहा और शराब पीने में सारे पैसे खर्च करता रहा. सुरेश ने ब्याज पर ब्याज लगाकर वह रकम हजारों में कर दी, जिसके एवज में सुरेश ने संजू को शराब पिलाई और उसे अपनी गाड़ी में डालकर पटियाली तहसील ले गया. यहां उसकी जमीन के बैनामे की लिखा पढ़ी की तैयारियां करने चल रही थीं, लेकिन समय रहते पता लग गया और बैनामे पर रोक लगा दी गई.

Intro:आज कासगंज में एक सूदखोर कर्जदार शराबी युवक को उसकी जमीन का बैनामा कराने चुपके से अपनी गाड़ी में डालकर तहसील ले आया। जिसकी भनक लगते ही शराबी युवक की मां और बहनों ने पटियाली तहसील में पहुंचकर हंगामा करते हुए बैनामा कराने से रोक दिया। मामला बिगड़ते देख सूदखोर मौके से फरार हो गया।


Body:वीओ-1- मामला कासगंज जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के सिढ़पुरा के ग्राम नाथपुर का है। जहां संजू पुत्र मोहनलाल अपनी जमीन का बैनामा गांव के ही सुरेश पत्र गोपी के नाम करने आया था जैसे ही इस मामले की जानकारी संजू के परिजनों को ही वैसे ही संजू के परिजन पटियाली उपनिबंधक कार्यालय आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई मौके पर पहले से मौजूद पुलिस भी पहुंच गई और बैनामा की चल रही तैयारियों पर रोक लगा दी।

वीओ-2- वही शराबी युवक संजू की मां और बहनों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति सुरेश पुत्र गोपी जो ब्याज पर पैसे देता है और मनमाना ब्याज वसूलता है। पूर्व में सुरेश से हमारे भाई संजू ने ₹1500 रुपए लिए थे जिसके एवज में हमने गेहूं बेचकर ₹30000 में निपटारा किया था। उसके बाद भी हमारा भाई उससे पैसे ब्याज पर लेता रहा और शराब पर खर्च कर दिए ।सुरेश ने ब्याज पर ब्याज लगाकर वह रकम हजारों में कर दी जिसके एवज में आज सुरेश संजीव को शराब पिलाकर अपनी गाड़ी में डालकर पटियाली तहसील लेकर पहुंच गया और उसकी जमीन के बैनामे की लिखा पढ़ी की तैयारियां करने लगा लेकिन समय रहते हमे पता लग गया और हमने यहां के बैनामे पर रोक लगा दी।


बाइट-रामदुलारी- मां
बाइट-तारा -बहन


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.