कासगंज: पटियाली तहसील में एक सूदखोर अपने एक कर्जदार को शराब के नशे की हालत में गाड़ी में डालकर तहसील पहुंचा. यहां वह युवक से जमीन का बैनामा कराने वाला था. वहीं युवक के परिजनों को इसकी भनक लगते ही वह पटियाली तहसील में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं यह सब देख कर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और बैनामा कराने से रोक दिया. मामला बिगड़ता देख सूदखोर मौके से फरार हो गया.
क्या है मामला
जिले के पटियाली तहसील क्षेत्र के सिढ़पुरा के नाथपुर गांव में संजू अपनी जमीन का बैनामा गांव के ही सुरेश के नाम करने आया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी संजू के परिजनों को हुई वैसे ही संजू के परिजन पटियाली उपनिबंधक कार्यालय आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस ने बैनामा की चल रही तैयारियों पर रोक लगा दी.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: बेटे सुनील के साथ कोर्ट में पेश हुए पूर्व मंत्री कैलाश यादव, जमीन अधिग्रहण का आरोप
वहीं संजू की मां और बहनों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति सुरेश जो ब्याज पर पैसे देता है और मनमाना ब्याज वसूलता है. उनका कहना है कि सुरेश से संजू ने 1500 रुपये लिए थे, जिसके एवज में उन्होंने गेहूं बेचकर 30 हजार में उसका निपटारा किया था. उसके बाद भी संजू सुरेश से पैसे लेता रहा और शराब पीने में सारे पैसे खर्च करता रहा. सुरेश ने ब्याज पर ब्याज लगाकर वह रकम हजारों में कर दी, जिसके एवज में सुरेश ने संजू को शराब पिलाई और उसे अपनी गाड़ी में डालकर पटियाली तहसील ले गया. यहां उसकी जमीन के बैनामे की लिखा पढ़ी की तैयारियां करने चल रही थीं, लेकिन समय रहते पता लग गया और बैनामे पर रोक लगा दी गई.