कासगंज: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने दो अस्पतालों को सीज कर दिया गया है जबकि पांच अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बताया जाता है कि जनपद में बड़ी संख्या में अवैध हॉस्पिटल संचालित किए जा रहे हैं. इनका न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं ही इनमें उपलब्ध हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इससे अनजान बना रहता है.
इसे लेकर पिछले दिनों डीएम हर्षिता माथुर ने कार्रवाई की रणनीति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर तैयार की. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार को अवैध अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसी के चलते मंगलवार देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सात अस्पतालों में छापेमारी की. उन्होंने छापेमारी के दौरान काव्या हॉस्पिटल और हर्ष हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. वहीं, पांच हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. इसमें मुख्य रूप से लीलावती, शिव शक्ति, सिटी हॉस्पिटल, रॉयल हॉस्पिटल व बांके बिहारी हॉस्पिटल शामिल हैं.
पढ़ेंः किडनी रोग से पीड़ित श्रेयांश को मिलेगी इलाज की सुविधा, सीएम ने परिवार को दिलाया भरोसा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस बार फर्जी तरीके से हॉस्पिटल कासगंज में नहीं चलेंगे. पकड़े गए हॉस्पिटल और उनके संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि वह भविष्य में दोबारा इस तरह से फर्जी हॉस्पिटल संचालित न कर सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप