कासगंज: जिले में तीन स्थानों से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह के आदेशानुसार इन तीनों स्थलों को हाॅटस्पाॅट बना दिया गया है. इस पूरे क्षेत्र को पूरी तरह बार बार सैनिटाइज कराया जा रहा है. इन तीनों हाॅटस्पॉट एरिया को बैरियर आदि लगाकर पूर्णतया सील कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में अलग-अलग एसडीएम, सीओ के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
यहां मिले कोरोना के मरीज
कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये संचालित लाॅकडाउन के दौरान जिले से संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं. 13 अप्रैल को जनपद कासगंज के तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव मिली. जिनमें से एक मोहल्ला मोहन गली कायस्थान कासगंज का है. दूसरा ग्राम गोयती थाना सोरों तथा तीसरा ग्राम नगला अब्दाल, थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य, ब्लाक पटियाली का रहने वाला है.
आवागमन पूरी तरह बंद
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तैनात कर इन स्थलों को पूर्णतः सील कराने, प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने, डोर-टू-डोर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, भोजन एवं खाद्यान्न व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का आवागमन बंद कर दिया गया है और बैनर लगा दिया गया है.