कासगंज: जिले में फसलों को गोवंशों द्वारा बर्बाद किये जाने से नाराज किसानों ने तहसील परिसर में लाकर छोड़ दिया. कासगंज पटियाली तहसील क्षेत्र में आवारा गोवंशों से किसान खासे परेशान थे. यह सैकड़ों की संख्या में झुंड में इकट्ठे होकर खेतों में पहुंच जाते थे. इनका आतंक देखते ही बनता था. जिसके चलते किसान रात भर जागकर उन्हें भगाने का काम करते रहते. आज शुक्रवार को पटियाली और सिकंदरपुर वैश्य के कई गांवों के किसान गोवंशों को इकट्ठा कर सड़क के रास्ते पटियाली तहसील पहुंचे और परिसर में गोवंशों को छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- जेल में कटेगी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रात, कोर्ट से नहीं मिली जमानत
किसान छोटे लाल ने बताया कि जब हम गोवंशों को गौशाला में भेजने की बात कहते हैं तो कर्मचारी गौशाले में जगह नहीं होने की बात कहते हैं. कई बार एसडीएम और बीडीओ से भी इस मामले में शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप