कासगंज : जिले में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके चलते हादसे में बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बस के ड्राइवर के अनुसार बस में 40 यात्री सवार थे.
दरअसल, घटना कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र (Kasganj Sadar Kotwali Area) के सिकंदराराऊ मार्ग ग्राम पथरेकी के निकट की है जहां रविवार शाम एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस ब्रेकर पार करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके चलते बस में बैठी 15 सवारियां घायल हो गईं. बस पलटती देख स्थानीय निवासियों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी.
इसे भी पढ़ेंः जिला अस्पताल में बेटे के इलाज के लिए मां को देनी पड़ी रिश्वत, खून की जगह लाल रंग डालकर चढ़ा दिया ग्लूकोज
इसके बाद घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस पूरी घटना में दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है. हादसे में घायल हुए बस चालक सितांशु यादव ने बताया कि बस बदायूं डिपो की है. अलीगढ़ से बरेली जा रही थी. तभी पथरेकी गांव पर ब्रेकर पर बस की स्टेरिंग फेल हो गई. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसके बाद नाराज यात्रियों ने उनके साथ भी मारपीट की. इससे उनके हाथ में चोट आई है. वहीं, डॉ. अविनाश ने बताया की अस्पताल में 15 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं. इन घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप