ETV Bharat / state

'चांद के पार चलो' हिट गाने के बाद हुए मशहूर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हैं सम्मानित, जानें गायक विष्णु नारायण के बारे में - गायक मीका सिंह

टाइटल सॉन्ग 'चांद के पार चलो' (Chand Ke Paar Chalo) जैसे फिल्म हिट कराने वाले प्रसिद्ध संगीतकार और गायक विष्णु नारायण (Singer Vishnu Narayan) कासगंज में सोरों जी के मार्गशीर्ष मेला में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं. इस दौरान गायक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 9:29 AM IST

संगीतकार और गायक विष्णु नारायण ने बताया.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज की पवित्र भूमि में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास, अमीर खुसरो, अमर शहीद महावीर सिंह जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया तो वहीं कई प्रसिद्ध कलाकारों ने भी यहां का नाम रोशन किया है. इनमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध पार्श्व गायिका रिचा शर्मा, अभिनेता अनूप उपाध्याय शामिल हैं. इसके अलावा कासगंज में ही जन्मे फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक विष्णु नारायण भी शामिल हैं. इन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड सहित दर्जनों फिल्मों में अपना संगीत दिया और पार्श्व गायन भी किया है. 2018 में उन्हें संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया. कासगंज में सोरों जी के मार्गशीर्ष मेला में प्रस्तुति देने आए संगीतकार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

दिल्ली ऐम्स में रहे लोअर डिवीजन क्लर्क
10 मार्च 1976 को कासगंज में जन्मे विष्णु नारायण ने 1990 में दिल्ली ऐम्स में बतौर लोअर डिवीजन कलर्क के पद पर दो वर्ष तक कार्य किया, लेकिन संगीत के प्रति उनकी प्रतिभा और लगन ने उन्हें मुंबई जाने पर विवश कर दिया था. मुंबई में रहते हुए 14 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद विष्णु नारायण की 2004 में बतौर संगीतकार पहली हॉलीवुड फिल्म 'माय बॉलीवुड ब्राइड' रिलीज हुई, जिसमें इनके संगीत निर्देशन में गायक सोनू निगम और हेमा सरदेसाई ने पहला गाना गाया था. एक संगीतकार के रूप में विष्णु नारायण की यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत थी.

चांद के पार चलो गाना हुआ हिट
इस हॉलीवुड फिल्म के पश्चात 2005 में विष्णु नारायण को पहली हिंदी मूवी 'चांद के पार चलो' में ब्रेक मिला, जिसका संगीत बहुत प्रसिद्ध हुआ. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'चांद के पार चलो' को लोगों ने खूब पसंद किया. चांद के पार चलो फिल्म हिट होने के बाद इनको कई महत्वपूर्ण फिल्मों के ऑफर मिले, जिनमें मुख्य रूप से ऐश्वर्या, तेरा नाम ए रियल लव स्टोरी, बिन फेरे फ्री में तेरे, लव डे, लव यू फैमिली, हसीना, प्यारा कुल्हड़ आदि हैं.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
इसके साथ-साथ एक संगीतकार के रूप में विष्णु नारायण ने कई तमिल फिल्मों में संगीत दिया. तमिल फिल्मों में मुख्य रूप से कादल एक्सप्रेस, वणक्कम अन्ना, नाल इल्लाई नालाग इल्लाई, बंगाली फिल्म नागिन, तेलगु फिल्म मोरलो, काली आदि शामिल हैं. उसके अलावा विष्णु नारायण ने 2500 से ज्यादा भजन और रोमांटिक एल्बमों में भी संगीत दिया है. वर्ष 2018 में हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संगीत देने के लिए इन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

तमिल फिल्मों में कर रहे काम
इसके अलावा विष्णु नारायण ने गायक के रूप में हिंदी मूवी 'लव डे' का गाना 'खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ' को प्रसिद्ध गायक मीका सिंह के साथ गाया. इस मूवी लव यू फेमिली में दलेर मेहंदी के साथ गाना 'पैग शैग ला दो यारो' और फिल्म प्यारा कुल्हड़ का गाना 'सोने का कंगना' गायिका ऋचा शर्मा के साथ गया. इसके अलावा पैसा पैसा गीत भी इन्होंने ही गया था. उन्होंने बताया कि आगे उनकी आने वाली फिल्में तमिल भाषा में होंगी.

यह भी पढ़ें- निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम गोदाम में आग लगने के बाद अखिलेश यादव बोले- उठ रहा शक का धुआं

यह भी पढ़ें- कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

संगीतकार और गायक विष्णु नारायण ने बताया.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज की पवित्र भूमि में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास, अमीर खुसरो, अमर शहीद महावीर सिंह जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया तो वहीं कई प्रसिद्ध कलाकारों ने भी यहां का नाम रोशन किया है. इनमें मुख्य रूप से प्रसिद्ध पार्श्व गायिका रिचा शर्मा, अभिनेता अनूप उपाध्याय शामिल हैं. इसके अलावा कासगंज में ही जन्मे फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक विष्णु नारायण भी शामिल हैं. इन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड सहित दर्जनों फिल्मों में अपना संगीत दिया और पार्श्व गायन भी किया है. 2018 में उन्हें संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया. कासगंज में सोरों जी के मार्गशीर्ष मेला में प्रस्तुति देने आए संगीतकार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

दिल्ली ऐम्स में रहे लोअर डिवीजन क्लर्क
10 मार्च 1976 को कासगंज में जन्मे विष्णु नारायण ने 1990 में दिल्ली ऐम्स में बतौर लोअर डिवीजन कलर्क के पद पर दो वर्ष तक कार्य किया, लेकिन संगीत के प्रति उनकी प्रतिभा और लगन ने उन्हें मुंबई जाने पर विवश कर दिया था. मुंबई में रहते हुए 14 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद विष्णु नारायण की 2004 में बतौर संगीतकार पहली हॉलीवुड फिल्म 'माय बॉलीवुड ब्राइड' रिलीज हुई, जिसमें इनके संगीत निर्देशन में गायक सोनू निगम और हेमा सरदेसाई ने पहला गाना गाया था. एक संगीतकार के रूप में विष्णु नारायण की यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत थी.

चांद के पार चलो गाना हुआ हिट
इस हॉलीवुड फिल्म के पश्चात 2005 में विष्णु नारायण को पहली हिंदी मूवी 'चांद के पार चलो' में ब्रेक मिला, जिसका संगीत बहुत प्रसिद्ध हुआ. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'चांद के पार चलो' को लोगों ने खूब पसंद किया. चांद के पार चलो फिल्म हिट होने के बाद इनको कई महत्वपूर्ण फिल्मों के ऑफर मिले, जिनमें मुख्य रूप से ऐश्वर्या, तेरा नाम ए रियल लव स्टोरी, बिन फेरे फ्री में तेरे, लव डे, लव यू फैमिली, हसीना, प्यारा कुल्हड़ आदि हैं.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
इसके साथ-साथ एक संगीतकार के रूप में विष्णु नारायण ने कई तमिल फिल्मों में संगीत दिया. तमिल फिल्मों में मुख्य रूप से कादल एक्सप्रेस, वणक्कम अन्ना, नाल इल्लाई नालाग इल्लाई, बंगाली फिल्म नागिन, तेलगु फिल्म मोरलो, काली आदि शामिल हैं. उसके अलावा विष्णु नारायण ने 2500 से ज्यादा भजन और रोमांटिक एल्बमों में भी संगीत दिया है. वर्ष 2018 में हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संगीत देने के लिए इन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

तमिल फिल्मों में कर रहे काम
इसके अलावा विष्णु नारायण ने गायक के रूप में हिंदी मूवी 'लव डे' का गाना 'खाओ खुजाओ बत्ती बुझाओ' को प्रसिद्ध गायक मीका सिंह के साथ गाया. इस मूवी लव यू फेमिली में दलेर मेहंदी के साथ गाना 'पैग शैग ला दो यारो' और फिल्म प्यारा कुल्हड़ का गाना 'सोने का कंगना' गायिका ऋचा शर्मा के साथ गया. इसके अलावा पैसा पैसा गीत भी इन्होंने ही गया था. उन्होंने बताया कि आगे उनकी आने वाली फिल्में तमिल भाषा में होंगी.

यह भी पढ़ें- निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम गोदाम में आग लगने के बाद अखिलेश यादव बोले- उठ रहा शक का धुआं

यह भी पढ़ें- कोरोना की दस्तक : लखनऊ में महिला में वायरस की पुष्टि, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया नमूना

Last Updated : Dec 22, 2023, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.