ETV Bharat / state

कासगंज: होली उत्सव में गायिका श्रीजी भारद्वाज ने बिखेरे सुरों के रंग - kasganj

कासगंज में लोगों पर होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने होली गीतों से समां बांध दिया.

कासगंज में नन्ही गायिका ने अपने गीतों से समां बांध दिया.
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 1:44 PM IST

कासगंज : रंगों का त्योहार होली दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. इसके चलते जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया.

कासगंज में नन्ही गायिका ने अपने गीतों से समां बांध दिया.

होली का त्योहार आते ही चारों तरफ रंगों की सतरंगी बयार दिखने लगती है. कहीं गुलाल तो कहीं अबीर के रंगों से सब एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं. तो वहीं कासगंज में भी होली का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है.

इसके चलते जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हुरियारों ने होली उत्सव में फूलों की होली खेली. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने होली गीतों से समां बांध दिया. 14 वर्षीय गायिका श्रीजी भारद्वाज ने ईटीवी भारत के संग होली की मस्ती साझा की.

इस नन्ही गायिका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपने होली के कुछ गीतों के बोल साझा किए, जो बरबस ही झूमने को मजबूर करने वाले हैं.

कासगंज : रंगों का त्योहार होली दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. इसके चलते जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया.

कासगंज में नन्ही गायिका ने अपने गीतों से समां बांध दिया.

होली का त्योहार आते ही चारों तरफ रंगों की सतरंगी बयार दिखने लगती है. कहीं गुलाल तो कहीं अबीर के रंगों से सब एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं. तो वहीं कासगंज में भी होली का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है.

इसके चलते जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हुरियारों ने होली उत्सव में फूलों की होली खेली. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने होली गीतों से समां बांध दिया. 14 वर्षीय गायिका श्रीजी भारद्वाज ने ईटीवी भारत के संग होली की मस्ती साझा की.

इस नन्ही गायिका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपने होली के कुछ गीतों के बोल साझा किए, जो बरबस ही झूमने को मजबूर करने वाले हैं.

Intro:स्लग-कासगंज पहुंची 14 वर्षीय गायिका श्रीजी भारद्वाज से बातचीत होली के गीतों के संग


एंकर- रंगों का त्यौहार होली दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है तो वहीं जनपद कासगंज में होली की शुरुआत हो चुकी है आज प्रभु पार्क में आयोजित होली उत्सव में अपने होली गीतों से समां बांधने पहुंचीं ब्रज की प्रसिद्ध 14 वर्षीय गायिका श्रीजी भारद्वाज ने ईटीवी भारत के संग होली की मस्ती साझा की।


Body:वीओ-1कासगंज के प्रभु पार्क में आज सैकड़ों हुरियारों के बीच होली उत्सव में फूलों की होली खेली गई अपने होली के गीतों से कासगंज पहुंची 14 वर्षीय प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने ऐसी मस्ती बिखेरी कि पूरा वातावरण होली के रंगों में डूब गया।

वीओ-2-इस नन्ही गायिका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपने होली के कुछ गीतों के बोल साझा किए जो बरबस ही झूमने को मजबूर करने वाले हैं।


बाइट-श्रीजी भारद्वाज (ब्रज की गायिका)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.