कासगंज : रंगों का त्योहार होली दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. इसके चलते जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया.
होली का त्योहार आते ही चारों तरफ रंगों की सतरंगी बयार दिखने लगती है. कहीं गुलाल तो कहीं अबीर के रंगों से सब एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं. तो वहीं कासगंज में भी होली का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है.
इसके चलते जिले के प्रभु पार्क में होली उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हुरियारों ने होली उत्सव में फूलों की होली खेली. कार्यक्रम में ब्रज की प्रसिद्ध गायिका श्रीजी भारद्वाज ने अपने होली गीतों से समां बांध दिया. 14 वर्षीय गायिका श्रीजी भारद्वाज ने ईटीवी भारत के संग होली की मस्ती साझा की.
इस नन्ही गायिका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपने होली के कुछ गीतों के बोल साझा किए, जो बरबस ही झूमने को मजबूर करने वाले हैं.