ETV Bharat / state

12 साल के बालक की तेजाब डालकर हत्या से सनसनी, दो दिन से था लापता - kasganj

यूपी के कासगंज से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां दो दिन पूर्व हुए लापता बालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. दरिदों ने शव को मक्के के खेत में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया. बेरहमी से हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं मृतक बालक की मां ने अपने बेटे के एलानिया कत्ल की बात कहते हुए भाई के सालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बालक की तेजाब डालकर हत्या से सनसनी
बालक की तेजाब डालकर हत्या से सनसनी
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 5:26 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में दो दिन पूर्व हुए लापता बालक की बेरहमी से हत्या कर शव को हत्यारों ने मक्के के खेत में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया. बेरहमी से हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

तेजाब डालकर हत्या से सनसनी


दरअसल, कासगंज जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बिलराम कस्बे के रहने वाले मोहम्मद कुरैशी का 13 वर्षीय पुत्र शानू दो दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर लापता बालक की मां ने कोतवाली ढोलना में दी थी. जिसके बाद से पुलिस भी बालक की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन रविवार की सुबह लापता बालक शानू का मक्के के खेत में शव पड़ा मिला, हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव को बेरहमी से तेजाब से जला दिया है.

मृतक की मां सन्नो ने बताया कि उसका बेटा शानू दो दिन पहले सायं सात बजे मेरे पास से थोड़ी देर में खाना खाने को बोल कर गया था, बोला अभी आ रहा हूं, रोज आ जाता था, लेकिन उस दिन वह लौट कर नहीं आया. सन्नो ने बताया कि मेरा बड़ा भाई खालिद है उसके सालों ने मुझसे ऐलान किया था कि बकरीद से पहले तेरे बेटे को काट के डाल दूंगा. मैंने बात को मजाक में समझा लेकिन उन्होंने आखिर वारदात को अंजाम दे ही दिया. महिला ने बताया कि मैनें उसके साले चुंगी पर खड़े देखे थे. मैं यह समझी कि ये रोज आते हैं तो मैंने ध्यान नहीं दिया. फिलहाल मृतक की मां सन्नो देवी ने बड़े भाई के साले वसुआ, भूरा, विटन्ना के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि कस्बा बिलराम में एक शव मिला है. जिसका नाम शानू पुत्र मोहम्मद कुरैशी है. जो परसों से लापता था जिसकी गुमसुदगी की तहरीर परिजनों ने कल शनिवार दी थी. रविवार सुबह बच्चे का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

कासगंज: यूपी के कासगंज में दो दिन पूर्व हुए लापता बालक की बेरहमी से हत्या कर शव को हत्यारों ने मक्के के खेत में फेंक दिया और पहचान मिटाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया. बेरहमी से हुई हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

तेजाब डालकर हत्या से सनसनी


दरअसल, कासगंज जनपद की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बिलराम कस्बे के रहने वाले मोहम्मद कुरैशी का 13 वर्षीय पुत्र शानू दो दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तहरीर लापता बालक की मां ने कोतवाली ढोलना में दी थी. जिसके बाद से पुलिस भी बालक की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन रविवार की सुबह लापता बालक शानू का मक्के के खेत में शव पड़ा मिला, हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव को बेरहमी से तेजाब से जला दिया है.

मृतक की मां सन्नो ने बताया कि उसका बेटा शानू दो दिन पहले सायं सात बजे मेरे पास से थोड़ी देर में खाना खाने को बोल कर गया था, बोला अभी आ रहा हूं, रोज आ जाता था, लेकिन उस दिन वह लौट कर नहीं आया. सन्नो ने बताया कि मेरा बड़ा भाई खालिद है उसके सालों ने मुझसे ऐलान किया था कि बकरीद से पहले तेरे बेटे को काट के डाल दूंगा. मैंने बात को मजाक में समझा लेकिन उन्होंने आखिर वारदात को अंजाम दे ही दिया. महिला ने बताया कि मैनें उसके साले चुंगी पर खड़े देखे थे. मैं यह समझी कि ये रोज आते हैं तो मैंने ध्यान नहीं दिया. फिलहाल मृतक की मां सन्नो देवी ने बड़े भाई के साले वसुआ, भूरा, विटन्ना के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि कस्बा बिलराम में एक शव मिला है. जिसका नाम शानू पुत्र मोहम्मद कुरैशी है. जो परसों से लापता था जिसकी गुमसुदगी की तहरीर परिजनों ने कल शनिवार दी थी. रविवार सुबह बच्चे का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.