ETV Bharat / state

कासगंज: उपजिलाधिकारी ने घी बनाने वाली फैक्ट्री पर की छापेमारी - kasganj latest news

त्योहार के मद्देनदर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जिले में एसडीएम ललित कुमार ने खाद्य विभाग के साथ शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर सैम्पल भरने की कार्रवाई की. उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के दौरान घी का सैम्पल लेकर आठ लाख रुपये के मूल्य के घी को सीज कर दिया.

उपजिलाधिकारी ने की घी बनाने वाली फैक्ट्री पर की छापेमारी.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:06 PM IST

कासगंज: जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को कासगंज में एसडीएम ललित कुमार द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ शहर के कई दुकानों पर छापेमारी की गई. उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के दौरान घी का सैम्पल लेकर आठ लाख रुपये के मूल्य के घी को सीज कर दिया.

उपजिलाधिकारी ने की घी बनाने वाली फैक्ट्री पर की छापेमारी.

उपजिलाधिकारी ने की छापेमारी

उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने बताया के जिलाधिकारी के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम के साथ कार्रवाई की गई है. जिले के चांडी रोड पर दिनेश साहू नाम के व्यक्ति के यहां चिलिंग दूध प्लांट है. दुकान पर सैंम्लिंग की गई. पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजें मिलाकर दूध की सप्लाई की जा रही थी.

छापेमारी कर लगभग आठ लाख रूपये के मूल्य की घी सीज

टीम ने कासगंज के मुख्य बाजार बारहद्वारी स्थित नरेश एंड कंपनी के निर्माण स्थल को चेक किया. मौके पर अलग-अलग ब्रांड जैसे- श्री कृष्ण, चंदन, गणेश, राज रतन, विमल, परशुराम और गिरधर आदि नामों से भी घी को पैक कर बेचा जा रहा था. मौके पर करीब 125 टीन घी खुली अवस्था में प्राप्त हुआ, जो विभिन्न ब्रांड के डिब्बों में भरकर बेचा जाना था. मौके पर किसी भी ब्रांड के रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं दिखाए गए. खाद्य विभाग द्वारा निर्माण स्थल से घी के 3 नमूने संग्रहित कर, लगभग आठ लाख रूपये के मूल्य के 1900 किलोग्राम घी को सीज कर दिया.

कासगंज: जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को कासगंज में एसडीएम ललित कुमार द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ शहर के कई दुकानों पर छापेमारी की गई. उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई के दौरान घी का सैम्पल लेकर आठ लाख रुपये के मूल्य के घी को सीज कर दिया.

उपजिलाधिकारी ने की घी बनाने वाली फैक्ट्री पर की छापेमारी.

उपजिलाधिकारी ने की छापेमारी

उपजिलाधिकारी ललित कुमार ने बताया के जिलाधिकारी के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम के साथ कार्रवाई की गई है. जिले के चांडी रोड पर दिनेश साहू नाम के व्यक्ति के यहां चिलिंग दूध प्लांट है. दुकान पर सैंम्लिंग की गई. पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजें मिलाकर दूध की सप्लाई की जा रही थी.

छापेमारी कर लगभग आठ लाख रूपये के मूल्य की घी सीज

टीम ने कासगंज के मुख्य बाजार बारहद्वारी स्थित नरेश एंड कंपनी के निर्माण स्थल को चेक किया. मौके पर अलग-अलग ब्रांड जैसे- श्री कृष्ण, चंदन, गणेश, राज रतन, विमल, परशुराम और गिरधर आदि नामों से भी घी को पैक कर बेचा जा रहा था. मौके पर करीब 125 टीन घी खुली अवस्था में प्राप्त हुआ, जो विभिन्न ब्रांड के डिब्बों में भरकर बेचा जाना था. मौके पर किसी भी ब्रांड के रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं दिखाए गए. खाद्य विभाग द्वारा निर्माण स्थल से घी के 3 नमूने संग्रहित कर, लगभग आठ लाख रूपये के मूल्य के 1900 किलोग्राम घी को सीज कर दिया.

Intro:Place - Kasganj
Date - 22 October 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265


आगामी त्योहार दीपावली को ध्यान मे रखते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज कासगंज़ में एसडीएम ललित कुमार ने फूड विभाग के साथ शहर के कई प्रतिष्ठानो पर छापा मारकर सेम्पल भरने की कार्रवाई की गयी। जिससे शहर मे हडकंप मच गया। इस दौरान चिलर से दूध का लेने के साथ दूसरी फ़र्म से घी का सेम्पल लेकर आठ लाख रुपये मूल्य के घी को सीज कर दिया।




Body:खाद विभाग द्वारा की गई सैंपल इनके बारे में उप जिलाधिकारी ललित कुमार ने बताया के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम के साथ सैंपल भरने इन की कार्रवाई की गई है। कासगंज के चांडी रोड पर दिनेश साहू नाम के व्यक्ति के यहाँ से दूध के चिलिंग प्लांट पर सैंपलिंग की गई। पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजें मिलाकर दूध की सप्लाई की जा रही थी।

इसके बाद टीम ने कासगंज के मुख्य बाजार बारहद्वारी स्थित नरेश एंड कंपनी के निर्माण स्थल को चेक किया। मौके पर अलग अलग ब्रांड जैसे- श्री कृष्ण, चंदन, गणेश, राज रतन, विमल, परशुराम व गिरधर आदि नामों से भी पैक करके बेचा जा रहा था। मौके पर करीब 125 टीन घी खुली अवस्था में प्राप्त हुआ। जो विभिन्न ब्रांड के डिब्बों में भरकर बेचा जाना था।।मौके पर किसी भी ब्रांड के रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं दिखा सके। निर्माण स्थल से ही घी के 3 नमूने संग्रहित कर लगभग आठ लाख रूपये मूल्य के 19 सौ किलोग्राम घी को सीज कर दिया।

नियमित सैंपल इनके अलावा दिवाली को ध्यान में रखते हुए जो विषैले पदार्थ हैं उनका उपयोग ना हो। लोगों में जागरूकता आए इसे देखते हुए ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।

कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ जिला अभिहीत अधिकारी नादिर अली और पुलिस भी रही।


बाइट - ललित कुमार, उपजिलाधिकारी (कासगंज सदर)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.