कासगंज: यूपी के कासगंज में विगत 9 नवंबर को पुलिस हिरासत में हुई युवक अल्ताफ की मौत हो गई थी. पुलिस नाबालिग को अगवा करने के मामले में अल्ताफ को पूछताछ के लिए आई थी. अल्ताफ की मौत के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश पनपा. वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से अल्ताफ के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया है. विधान परिषद के पूर्व सदस्य असीम यादव, जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल की टीम मृतक अल्ताफ के घर पहुंची, जहां अल्ताफ के पिता चांद मियां से मुलाकात के बाद उन्हें आर्थिक मदद के रूप में पार्टी की ओर से पांच लाख रुपये का चेक दिया.
वहीं, सपा नेताओं ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूरी समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. पार्टी परिवार को न्याय दिलाएगी और हर सुख-दुख में परिवार का साथ खड़ी रहेगी. बता दें कि कासगंज जनपद के महरौली में विगत 9 नवंबर को पुलिस हिरासत में युवक अल्ताफ की मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस की ओर से युवक के आत्महत्या करने की बात कही गई थी.
इसे भी पढ़ें - भारत की राजनीति का हिन्दूकरण हो गया, यह हिंदुओं की विजय है: तोगड़िया
जिसके बाद कई सियासी पार्टियों ने इस मामले को हवा देने की कोशिश की थी. मामला अब कुछ ठंडा पड़ने लगा था, लेकिन सपा प्रतिनिधि मंडल के अल्ताफ के घर आने और उसके पिता को पार्टी की ओर से बतौर आर्थिक मदद 5 लाख रुपये की चेक दिए जाने के बाद से ये मामला फिर से तरोताजा हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप