कासगंज: जिले में समाजवादी पार्टी और महानदल की संयुक्त किसान महापंचायत में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. जिसके पलटवार में बीजेपी ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.
यह भी पढ़ें: भाजपा के लिए सिर्फ चुनाव जीतना मुद्दा, स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं: अखिलेश यादव
'गठबंधन होगा फेल'
समाजवादी पार्टी और महानदल के गठबंधन को लेकर बीजेपी ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि ये गठबंधन एक धोखा है. जो परिवार का गठबंधन नहीं चला पाया, जो पापा और चाचा का विरोधी हो जाए, वो क्या गठबंधन चलाएगा. मायावती के साथ इनका गठबंधन फेल रहा. अब महानदल से जो गठबंधन हुआ है, तो वो भी फेल ही होगा.
'सत्ता भूल जाएं अखिलेश'
उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव ने कासगंज की किसान पंचायत में बयान दिया था कि योगी जी लैपटॉप इसलिए नहीं बांटते क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता. जिस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी अगर योग्यता और प्रतिभा की बात करते हैं तो हो जाए एक बार दो-दो हाथ. दोनों बैठ जाएं आमने-सामने. बाबा इतने योग्य व्यक्ति हैं कि आप उनके प्रश्नों का जवाब भी नहीं दे पाएंगे. सत्ता में आना तो बहुत बड़ी बात है.
'सपा करती है अत्याचार'
पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि इनका काम सदैव गुंडागर्दी करने का है. जब-जब यह सत्ता में आते हैं यह लोगों पर अत्याचार करते हैं. जमीनों पर कब्जा करते हैं. अभी जब ये सत्ता में नहीं है तो पत्रकारों की पिटाई करवा रहे हैं. अगर सत्ता में आ जाएं तो पता नहीं ये क्या करेंगे. यह कृत्य निंदनीय है.
'मुख्यमंत्री योगी हैं ठोको मुख्यमंत्री'
अखिलेश यादव ने कासगंज की किसान पंचायत में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी तो ठोको मुख्यमंत्री हैं. जिस पर रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि जो भी प्रदेश में गुंडागर्दी और जमीनों पर नाजायज कब्जा करेगा और जिसके पास बेईमानी की संपत्ति होगी उनसे निबटने का काम मुख्यमंत्री ठीक तरह से जानते हैं.