ETV Bharat / state

कासगंज में बच्चों के निवाले पर शिक्षक ने डाला डाका, पकड़ा गया रंगे हाथ - कासगंज लेटेस्ट न्यूज

कासगंज जिले के बाछमई गांव के प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे-मील का राशन बेचते हुए एक शिक्षक को लोगों ने रंगे हाथ पड़क लिया. आरोपी शिक्षक राशन की दुकान पर मिड-डे-मील का गेहूं बेच रहा था.

ऑटो पर गेहूं के बोरे रखवाती पुलिस
author img

By

Published : May 18, 2019, 4:38 AM IST

कासगंज: राशन की दुकान पर मिड-डे-मील का गेहूं बेच रहे शिक्षक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. देखते ही देखते राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राशन सहित आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते संवाददाता

जानें क्या है मामला

  • मामला कासगंज जिले के अमांपुर ब्लॉक के बाछमई गांव का है.
  • यहां गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक हरनाम सिंह तैनात हैं.
  • स्कूल में मिड-डे-मील लिए के राशन में गेहूं लाया गया था.
  • लेकिन, हरनाम सिंह ने बच्चों के मिड-डे-मील के राशन को बेचने का प्लान बना लिया.
  • अमांपुर की सिढ़पुरा चौराहा पर एक राशन की दुकान पर हरनाम सिंह गेहूं बेच रहा था.
  • तभी स्थानीय लोगों ने हरनाम सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया.
  • देखते ही देखते राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • आरोपी शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गेहूं के पांच बोरों सहित हिरासत में ले लिया.
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने पूरे मामले की जांच एबीएसए अमांपुर को सौंपी है.
  • अंजली अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक के दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

कासगंज: राशन की दुकान पर मिड-डे-मील का गेहूं बेच रहे शिक्षक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. देखते ही देखते राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राशन सहित आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया.

जानकारी देते संवाददाता

जानें क्या है मामला

  • मामला कासगंज जिले के अमांपुर ब्लॉक के बाछमई गांव का है.
  • यहां गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक हरनाम सिंह तैनात हैं.
  • स्कूल में मिड-डे-मील लिए के राशन में गेहूं लाया गया था.
  • लेकिन, हरनाम सिंह ने बच्चों के मिड-डे-मील के राशन को बेचने का प्लान बना लिया.
  • अमांपुर की सिढ़पुरा चौराहा पर एक राशन की दुकान पर हरनाम सिंह गेहूं बेच रहा था.
  • तभी स्थानीय लोगों ने हरनाम सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया.
  • देखते ही देखते राशन की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • आरोपी शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गेहूं के पांच बोरों सहित हिरासत में ले लिया.
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने पूरे मामले की जांच एबीएसए अमांपुर को सौंपी है.
  • अंजली अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक के दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.
Intro:स्लग-मिड डे मील का गेहूं बेचते शिक्षक को पब्लिक ने पकड़ा,वीडियो वायरल


एंकर-जनपद कासगंज में मिड डे मील का गेहूं गल्ले की दुकान पर बेचते पब्लिक ने एक अध्यापक को रंगे हाथ पकड़ लिया।सरेआम अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने राशन सहित शिक्षक को हिरासत में ले लिया।


Body:वीओ-1- दरअसल कासगंज के अमांपुर ब्लॉक के गांव बाछमई के प्राइमरी पाठशाला में तैनात एक शिक्षक हरनाम सिंह को पब्लिक ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए के लिए लाया गया बच्चों का मिड डे मील का राशन अमांपुर की सिढ़पुरा चौराहा पर एक आढ़त पर बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा।जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त शिक्षक को गेहूं के 5 बोरों सहित हिरासत में ले लिया।

वीओ-2-वहीं इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एबीएसए अमांपुर को दे दी गयी है दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।


संलग्न- वीडियो-बोरी ऑटो में रखते हुए
वीडियो-शिक्षक से पूछताछ करती पब्लिक का वायरल वीडियो

बाइट-अंजली अग्रवाल (बेसिक शिक्षा अधिकारी)






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.