कासगंजः ढोलना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक निजी क्लीनिक संचालक डॉक्टर गोली लगने से घायल हो गया. घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथामिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. घायल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी(Dr Surendra Singh Lodhi) ने अपनी पत्नी और ससुराली जनों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है.
ढोलना थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी (Dr Surendra Singh Lodhi) रविवार देर रात गोली लगने से घायल हो गए थे. मामले की जानकारी डॉक्टर ने तत्काल थाना ढोलना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह गिरी ने घायल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी(Dr Surendra Singh Lodhi) को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को अलीगढ़ रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल डॉक्टर का अपनी पत्नी प्रीति को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि डॉक्टर सुरेंद्र सिंह लोधी(Dr Surendra Singh Lodhi) गोली लगने से घायल हुआ है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी घायल