कासगंज : करीब तीन महीने पहले हुई दूधिए अभिषेक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की छानबीन में सामने आया कि अभिषेक एक युवती से बातचीत करता था. यह देख युवती के चाचा ने अपने साथी संग मिलकर अभिषेक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
जिले के सिढपुरा कोतवाली क्षेत्र के नगला मुलू का अभिषेक घर-घर दूध देने का काम करता था. 17 सितंबर 2023 को नगला अजीत और नगला मुलू के बीच चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके संबंध में अभिषेक के परिजनों ने सिढपुरा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी हुई थी.
गुरुवार शाम कासगंज पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्राम अजीतनगर के रहने वाले आशीष सोलंकी को गिरफ्तार किया. इसी के साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी आशीष सोलंकी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्याकांड का कारण बताया.
आशीष ने बताया कि एक दिन अभिषेक को उसने भतीजी से बात करते हुए देख लिया. इसके बाद दूध न देने के लिए कहा था. इस बात से वह इतना नाराज था कि गांव के ही रहने वाले रवेंद्र उर्फ पप्पू के साथ मिलकर अभिषेक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले में फरार अभियुक्त रवेंद्र उर्फ पप्पू की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पार्टी में डीजे पर दोस्तों के साथ थिरक रहा था युवक, अचानक गिरते ही हो गई मौत