कासगंज: जिले में उस समय हडकंप मच गया. जब यहां एक नाबालिग किशोरी का शव उसके घर के पीछे पड़ा मिला. वहीं, ये हॉरर किलिंग है, ऐसा माना जा रहा है. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला जिले के पटियाली थाना के शाहपुर नगरिया का है. यहां पुष्पा नाम की नाबालिग किशोरी का शव उसके घर के पीछे से बरामद किया गया है. मृतका के भाई जगराम के अनुसार उसकी बहन पुष्पा रात 3 बजे बाहर शौच के लिए गयी थी, तभी गांव के अनुज पुत्र महेन्द्रपाल ने उसे जंगल मे पकड़ लिया और उसकी गले मे दुपट्टा लपेट कर हत्या कर दी.
वहीं, जगराम ने बताया कि मृतका पुष्पा और अनुज का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतका के भाई जगराम ने बताया कि वह फर्रुखाबाद रिश्तेदारी में गया था. बहन की मौत की सूचना मिलने पर सुबह 7 बजे घर पहुंचा. लेकिन पुलिसिया जांच में मृतका के भाई की लोकेशन रात 11 बजे पटियाली क्षेत्र पाई गई, इसके अलावा मृतका के पिता, भाई और छोटी बहन के बयानों में भी विरोधाभास नजर आ रहा है. इसके चलते ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है.