ETV Bharat / state

पत्नी के चरित्र पर शक करने के चलते पति ने की थी हत्या, पुलिस ने कंकाल किया बरामद - Police arrested husband

कासगंज के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में अपनी पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर पति ने साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी थी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पटियाली कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:14 PM IST

कासगंज : जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला का कंकाल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे

21 मार्च 2022 को थाना सोरों के ग्राम हसनपुर के खेतों में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने अज्ञात महिला की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया. सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसके बाद कुमारी रोशनी पुत्री नन्हें लाल निवासी पचवारा थाना अलीगंज जनपद एटा ने महिला के कपड़ों को देखकर उसकी शिनाख्त अपनी बहन श्रीमती शारदा पत्नी हरिराम के रूप में की. रोशनी ने बताया कि बहन की पति से नहीं बनती थी. अक्सर दोनों में झगड़ा होता था. उसे शक है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति ने ही की है.

पुलिस ने एसओजी सर्विलांस की मदद से मृतक महिला के संदिग्ध हत्या के आरोपी हरिराम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपनी पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि वह किसी अन्य के साथ चली गई है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था. वह उसकी मर्जी के बिना कासगंज में किराए के मकान में रह रही थी. काफी समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. बदनामी के डर से उसने अपने भाई राजाराम और साथी धर्मेंद्र पुत्र रामप्रकाश, विनय पुत्र सतीश चंद्र के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ग्राम बड़ौला के पास बूढ़ी गंगा के किनारे गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया था.

पढ़ेंः बिजनौर में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका की हालत गंभीर

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटना के बारे में बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि जिस महिला का शव दिनांक 21 मार्च ग्राम हसनपुर थाना क्षेत्र सोरों के खेत में मिला, वह उसकी पत्नी का नहीं है. न ही उसके बारे में उसे कोई जानकारी है. इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम बड़ौला की बूढ़ी गंगा के पास खुदाई कराते हुए महिला के कंकाल बरामद किया है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने हरीराम पुत्र पोखपाल, राजा राम पुत्र पोखपाल निवासी नगला प्रसादी, धर्मेंद्र पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला सर्राफा बाजार थाना पटियाली, विनय पुत्र सतीश चंद निवासी दरियावगंज थाना पटियाली के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी है. वहीं, पकड़े गए अभियुक्त हरिराम को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज : जिले के पटियाली थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर महिला का कंकाल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे

21 मार्च 2022 को थाना सोरों के ग्राम हसनपुर के खेतों में एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने अज्ञात महिला की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया. सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसके बाद कुमारी रोशनी पुत्री नन्हें लाल निवासी पचवारा थाना अलीगंज जनपद एटा ने महिला के कपड़ों को देखकर उसकी शिनाख्त अपनी बहन श्रीमती शारदा पत्नी हरिराम के रूप में की. रोशनी ने बताया कि बहन की पति से नहीं बनती थी. अक्सर दोनों में झगड़ा होता था. उसे शक है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति ने ही की है.

पुलिस ने एसओजी सर्विलांस की मदद से मृतक महिला के संदिग्ध हत्या के आरोपी हरिराम को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपनी पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि वह किसी अन्य के साथ चली गई है. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था. वह उसकी मर्जी के बिना कासगंज में किराए के मकान में रह रही थी. काफी समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. बदनामी के डर से उसने अपने भाई राजाराम और साथी धर्मेंद्र पुत्र रामप्रकाश, विनय पुत्र सतीश चंद्र के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ग्राम बड़ौला के पास बूढ़ी गंगा के किनारे गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया था.

पढ़ेंः बिजनौर में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत तो प्रेमिका की हालत गंभीर

कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटना के बारे में बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि जिस महिला का शव दिनांक 21 मार्च ग्राम हसनपुर थाना क्षेत्र सोरों के खेत में मिला, वह उसकी पत्नी का नहीं है. न ही उसके बारे में उसे कोई जानकारी है. इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम बड़ौला की बूढ़ी गंगा के पास खुदाई कराते हुए महिला के कंकाल बरामद किया है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने हरीराम पुत्र पोखपाल, राजा राम पुत्र पोखपाल निवासी नगला प्रसादी, धर्मेंद्र पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला सर्राफा बाजार थाना पटियाली, विनय पुत्र सतीश चंद निवासी दरियावगंज थाना पटियाली के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार अभियुक्तों की तलाश में टीम गठित कर दी है. वहीं, पकड़े गए अभियुक्त हरिराम को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.