ETV Bharat / state

कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती की मां गिरफ्तार, जेल भेजा - kasganj news

कासगंज जिले के थाना सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिपाही हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में आरोपी मोती की मां सिया रानी भी शामिल रही हैं.

मोती की मां गिरफ्तार
मोती की मां गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 3:38 PM IST

कासगंज: जिले के थाना सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र में हुए सिपाही हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मोती की मां सिया रानी पत्नी हुब्बलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती अभी भी पुलिक पकड़ से बाहर है.

आरोपियों को उकसाने का दर्ज है केस

कासगंज के सिढ़पुरा कोतवाली पुलिस ने सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती की मां सिया रानी पत्नी हुब्बलाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि इस पूरे हत्याकांड में आरोपी मोती की मां सिया रानी भी शामिल रही हैं. वारदाक के समय सिया रानी शराब की भट्ठ चला रही थीं. सिया रानी को इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों को उकसाने का आरोपी बनाया गया है.

पुलिस अब तक कर चुकी है ये कार्रवाई
सिपाही हत्याकांड मामले में घटना के बाद पुलिस ने 2 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसमें नामजद एलकार को पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मार चुकी है. सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती फरार चल रहा है. नवाब पुत्र रामेश्वर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

कासगंज: जिले के थाना सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र में हुए सिपाही हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी मोती की मां सिया रानी पत्नी हुब्बलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती अभी भी पुलिक पकड़ से बाहर है.

आरोपियों को उकसाने का दर्ज है केस

कासगंज के सिढ़पुरा कोतवाली पुलिस ने सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोती की मां सिया रानी पत्नी हुब्बलाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि इस पूरे हत्याकांड में आरोपी मोती की मां सिया रानी भी शामिल रही हैं. वारदाक के समय सिया रानी शराब की भट्ठ चला रही थीं. सिया रानी को इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों को उकसाने का आरोपी बनाया गया है.

पुलिस अब तक कर चुकी है ये कार्रवाई
सिपाही हत्याकांड मामले में घटना के बाद पुलिस ने 2 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसमें नामजद एलकार को पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मार चुकी है. सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती फरार चल रहा है. नवाब पुत्र रामेश्वर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.