कन्नौज: जिला अस्पताल की हालत दिन पर दिन बदहाल होती जा रही है. यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था से आने वाले हर मरीज परेशान है. मरीजों को बेहतर सुविधा दिया जाना तो दूर बुखार से पीड़ित मरीज को अस्पताल प्रशासन इधर से उधर घुमाता नजर आया.
- जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल बनी हुई है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा.
- जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज को अस्पताल प्रशासन इधर से उधर घुमाता नजर आया.
- बीमार पत्नी को लेकर पति दो दिन से जिला अस्पताल के चक्कर लगा रहा है.
- महिला को न तो अस्पताल प्रशासन ने भर्ती किया और न ही पाड़ित का इलाज शुरू किया.
जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं
जिला अस्पताल के हाल में तिखवा गांव का रहने वाला जगमोहन अपनी पत्नी को दो दिन से लेकर अस्पताल में भटक रहा है. वहीं डॉक्टरों की संवेदनाएं जिला अस्पताल में खत्म होती नजर आ रही हैं. न तो उसकी बीमार पत्नी का इलाज शुरू किया गया और न ही उसे भर्ती किया गया. कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित पत्नी के बेहतर इलाज के लिये जगमोहन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराना चाहता था. अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने उसे दो दिन से भर्ती नहीं किया.
अस्पताल में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर दोनों है. साथ ही वार्ड ब्वॉय की जिम्मेदारी है कि मरीज को अगर दूसरी जगह ले जाना है तो उनको स्ट्रेचर पर लेकर जाए. यदि महिला किसी महिला चिकित्सक को दिखाना चाहती है तो उसको महिला चिकित्सालय में भेजा जाता है. अगर कोई मामला संज्ञान में आता है कि किसी पीड़ित को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराया गया तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
-कृष्ण स्वरूप, मुख्य चिकित्साधिकारी