कासगंज: सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किलोनी में रविवार की रात 9 बजे बदमाशों ने धावा बोल दिया. इस दौरान उन्होंने फायरिंग कर गांव में दहशत पैदा कर दी. हालांकि ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बहरहाल, सूचना के बाद थाना और कोबरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
बदमाशों ने दूसरे दिन गांव में दी दबिश
मामला सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किलोनी का है. ग्रामीण शिवनाथ ने बताया कि रविवार रात लगभग 9 बजे स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने गांव में धावा बोल दिया. ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को भी बदमाश गांव में आए थे. उनमें से एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था, जबकि अन्य बदमाश फरार हो गए थे.
हालांकि सूचना पर कोबरा और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटना क्या थी, अभी इसके बारे में आधिकारिक रूप से पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. वहीं इस पूरे मामले पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने घटना की जांच कराने की बात कही है.