ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कन्नौज में विवाहिता की मौत

कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 10:21 PM IST

कन्नौज: जिले में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बनियानी गांव की है.

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के रामबख्शपुरवा गांव निवासी राजपाल की 20 वर्षीय बेटी संतोषी की शादी बीते 15 मई 2020 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बनियानी गांव निवासी राहुल उर्फ नंदी के साथ हुई थी. रविवार को संतोषी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वाले ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता राजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही दामाद राहुल व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज में बाइक व सोने की अंगूठी की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ मारपीट करते थे. आरोप लगाया है कि रविवार को राहुल ने शराब के नशे में बेटी की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया कि आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कन्नौज: जिले में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बनियानी गांव की है.

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के रामबख्शपुरवा गांव निवासी राजपाल की 20 वर्षीय बेटी संतोषी की शादी बीते 15 मई 2020 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बनियानी गांव निवासी राहुल उर्फ नंदी के साथ हुई थी. रविवार को संतोषी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके वाले ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है.

मृतका के पिता राजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही दामाद राहुल व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज में बाइक व सोने की अंगूठी की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ मारपीट करते थे. आरोप लगाया है कि रविवार को राहुल ने शराब के नशे में बेटी की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. थाना प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया कि आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.