कासगंजः झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद जिले में एक शख्स की जान चली गई. इससे पूर्व भी झोलाछाप के इलाज से जनपद में कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगा पाने में असफल रहा है. फिलहाल मृतक के बेटे ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.
मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आजाद नगर रमपुरा का है. सुरेश पुत्र प्यारेलाल रविवार सुबह 10 बजे पैर में आई खरोच पर पट्टी बंधवाने नगला खिन्नी में झोलाछाप डॉक्टर रक्षपाल के यहां पहुंचे थे. परिजनों की मानें तो झोलाछाप ने ग्लूकोज की बोतल सहित गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद सुरेश के मुंह से झाग आया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर यह भी आरोप लगाया है कि मौत के बाद डॉक्टर ने सुरेश को दुकान से बाहर निकाल कर फेंक दिया.
सुरेश की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपी झोलाछाप रक्षपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों की मर्जी से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के बेटे अनिल ने झोलाछाप के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.