कासगंज: जिले में एक दिन से लापता अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाजरे के खेत में पड़ा मिला. ग्राम मस्तीपुर के निकट बाजरे के खेत मालिक ने खेत में शव को पड़े देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.
मामला कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुडवारा क्षेत्र के ग्राम मस्तीपुर का है, जहां बाजरे के खेत में एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. काफी देर बाद मृतक की शिनाख्त गंजडुंडवारा के मोहल्ला पूर्वी थोक के रहने वाले नूर आलम के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक नूर आलम राज मिस्त्री का काम किया करता था, जिसके चलते शनिवार को वह पास के ही गांव में चिनाई का काम करने गया था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद उसको बहुत ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
रविवार को जब खेत मालिक अपने बाजरे के खेत में दवाई का झिड़काव करने आया तो उसको एक शख्स का शव पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद तत्काल उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त नूर आलम के रूप की है. वहीं घटना की सूचना जब मृतक के परिवार को हुई तो परिवार में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.