ETV Bharat / state

कासगंज: वृद्ध की हत्या कर फरार चल रहा इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार - murderer vicious crook Kasganj

27 जुलाई को कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आरोपी तब से फरार चल रहा था. एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 9:20 AM IST

कासगंज: जिले में विगत 27 जुलाई को वृद्ध की हत्या कर फरार चल रहे हत्यारोपी की पुलिस के साथ रविवार देर रात को जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने हत्यारोपी से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

दरअसल, बीती 27 जुलाई को कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुल्का में 65 वर्षीय सुबोध की मोहल्ले के ही रहने वाले शातिर अपराधी और 25 हजार के इनामी राजा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी तब से फरार बताया जा रहा था. इसके बाद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपी की तलाश में एसओजी सहित तीन टीमें गठित की थीं.

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने दी जानकारी

रविवार (31 जुलाई) देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश राजा हजारा नहर पुल की तरफ आ रहा है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों ने ततारपुर कॉलोनी नहर रोड पर नाकाबंदी करते हुए मोटरसाइकिल पर आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाश राजा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

इसे भी पढ़े-दारोगा को गोली मारने वाला 28 हजार का इनामी गिरफ्तार

तत्काल पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, तीन कारतूस और दो जिंदा कारतूस सहित एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पकड़ा गया हत्यारोपी शातिर बदमाश है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आज एसओजी और पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज: जिले में विगत 27 जुलाई को वृद्ध की हत्या कर फरार चल रहे हत्यारोपी की पुलिस के साथ रविवार देर रात को जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने हत्यारोपी से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

दरअसल, बीती 27 जुलाई को कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुल्का में 65 वर्षीय सुबोध की मोहल्ले के ही रहने वाले शातिर अपराधी और 25 हजार के इनामी राजा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी तब से फरार बताया जा रहा था. इसके बाद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने आरोपी की तलाश में एसओजी सहित तीन टीमें गठित की थीं.

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने दी जानकारी

रविवार (31 जुलाई) देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश राजा हजारा नहर पुल की तरफ आ रहा है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों ने ततारपुर कॉलोनी नहर रोड पर नाकाबंदी करते हुए मोटरसाइकिल पर आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाश राजा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली मारकर उसे घायल कर दिया.

इसे भी पढ़े-दारोगा को गोली मारने वाला 28 हजार का इनामी गिरफ्तार

तत्काल पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा, तीन कारतूस और दो जिंदा कारतूस सहित एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पकड़ा गया हत्यारोपी शातिर बदमाश है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आज एसओजी और पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.