ETV Bharat / state

गूगल बाबा का फिर खेल: नेपाल जा रहे दो विदेशी मैप देखते पहुंच गए चुरैली डैम, हेलमेट पर चमकती लाइटें देख डरे गांव वाले, फिर हुआ ये - GOOGLE MAP

फ्रांसीसी नागरिक दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे. रास्ता भटकने से खेतों में पहुंच गए. पुलिस ने आवभगत कर विदा किया.

french citizens going got lost up bareilly google map.
रास्ता भटके विदेशी. (photo credit: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 2:05 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 2:16 PM IST

बरेलीः गूगल मैप के गच्चा देने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार दिल्ली से नेपाल साइकिल से जा रहे दो विदेशी रास्ता भटकर बरेली के थाना बहेड़ी इलाके से होकर बहने वाली चुरैली डैम के करीब पहुंच गए. उनके हेलमेट पर लगी लाइटों को देखकर ग्रामीण डर गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस दोनों को थाने ले आई. इसके बाद आवभगत कर उन्हें नेपाल के लिए रवाना किया.


फ्रांसीसी नागरिकों ने बताया कि उनके नाम ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टियन फ्रैंकाईस ग्रेबियल हैं. दोनों ही फ्रांस के नागरिक हैं. दोनों ही इस वक्त भारत और नेपाल यात्रा पर हैं. दोनों भारत होते हुए नेपाल के काठमांडू तक जाएंगे. दोनों बीती 7 जनवरी को हवाई यात्रा करके दिल्ली पहुंच थे. यहां से वह नेपाल की यात्रा के लिए साइकिल से निकले थे. वह गूगल मैप के सहारे बरेली तक पहुंच गए. दोनों ने बताया कि इसके बाद मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया. दोनों नागरिक बहेड़ी के चुरैली डैम पर पहुंच गए.



कुछ समझ में ना आने पर वही खेतों में अपना टेंट लगाने का विचार करने लगे. वहीं, खेतों में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने दूर से अंधेरे में उनके चमकते हुए हेलमेट और साइकिल के साथ चमकीला टेंट देखा तो वे डर गए.

रास्ता भटके विदेशियों को पुलिस ने रवाना कराया. (vedio credit: social media)
ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों नागरिकों को लेकर थाने आ गईं. पुलिस ने दोनों फ्रांसीसी नागरिकों से बात की और उनकी आवभगत की इसके बाद उन्हें रवाना किया. दोनों ने पुलिस की सराहना की.ये भी पढ़ेंः कानपुर में MBBS इंटर्न अस्पताल में कर रही थी बच्चों का चेकअप, अचानक गिरी और मौत; दो महीने बाद ही मिलनी थी डॉक्टरी की डिग्री

बरेलीः गूगल मैप के गच्चा देने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार दिल्ली से नेपाल साइकिल से जा रहे दो विदेशी रास्ता भटकर बरेली के थाना बहेड़ी इलाके से होकर बहने वाली चुरैली डैम के करीब पहुंच गए. उनके हेलमेट पर लगी लाइटों को देखकर ग्रामीण डर गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस दोनों को थाने ले आई. इसके बाद आवभगत कर उन्हें नेपाल के लिए रवाना किया.


फ्रांसीसी नागरिकों ने बताया कि उनके नाम ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टियन फ्रैंकाईस ग्रेबियल हैं. दोनों ही फ्रांस के नागरिक हैं. दोनों ही इस वक्त भारत और नेपाल यात्रा पर हैं. दोनों भारत होते हुए नेपाल के काठमांडू तक जाएंगे. दोनों बीती 7 जनवरी को हवाई यात्रा करके दिल्ली पहुंच थे. यहां से वह नेपाल की यात्रा के लिए साइकिल से निकले थे. वह गूगल मैप के सहारे बरेली तक पहुंच गए. दोनों ने बताया कि इसके बाद मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया. दोनों नागरिक बहेड़ी के चुरैली डैम पर पहुंच गए.



कुछ समझ में ना आने पर वही खेतों में अपना टेंट लगाने का विचार करने लगे. वहीं, खेतों में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने दूर से अंधेरे में उनके चमकते हुए हेलमेट और साइकिल के साथ चमकीला टेंट देखा तो वे डर गए.

रास्ता भटके विदेशियों को पुलिस ने रवाना कराया. (vedio credit: social media)
ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों नागरिकों को लेकर थाने आ गईं. पुलिस ने दोनों फ्रांसीसी नागरिकों से बात की और उनकी आवभगत की इसके बाद उन्हें रवाना किया. दोनों ने पुलिस की सराहना की.ये भी पढ़ेंः कानपुर में MBBS इंटर्न अस्पताल में कर रही थी बच्चों का चेकअप, अचानक गिरी और मौत; दो महीने बाद ही मिलनी थी डॉक्टरी की डिग्री
Last Updated : Jan 25, 2025, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.