कासगंज: कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस ने एसटीएफ की मदद से एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश का नाम रिंकू है, जो कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र का ही रहने वाला है.
वर्ष 2013 में रिंकू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंजडुंडवारा के ही रहने वाले एक व्यापारी की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से रिंकू फरार चल रहा था. लगातार फरार रहने पर आरोपी के खिलाफ गत वर्ष 2018 में एसपी कासगंज ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने शनिवार को सटीक जानकारी पर उन्नाव जनपद के मोतीनगर से हत्यारोपी इनामी रिंकू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश को जेल भेज दिया है. एसपी कासगंज सुशील घुले ने कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस की सराहना भी की है.